Motihari News: डीएम ने खुद दवा खाकर की फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत, लोगों को दी कई जानकारी
Motihari News जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने शनिवार को सदर अस्पताल पहुंचे व खुद सर्वजन दवा खाकर जिला में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने बताया कि यह अभियान अगले 17 दिनों तक चलेगा। कहा कि दो वर्ष से ज्यादा उम्र वाले प्रत्येक व्यक्ति फाइलेरिया( हाथी पांव) से सुरक्षित रहने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही डीइसी एवं एल्बेंडाजोल की दवा का सेवन जरूर करना चाहिए।
संवाद सहयोगी, मोतिहारी। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने शनिवार को सदर अस्पताल पहुंचे व खुद सर्वजन दवा खाकर जिला में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने बताया कि यह अभियान अगले 17 दिनों तक चलेगा। कहा कि दो वर्ष से ज्यादा उम्र वाले प्रत्येक व्यक्ति फाइलेरिया( हाथी पांव) से सुरक्षित रहने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही डीइसी एवं एल्बेंडाजोल की दवा का सेवन जरूर करना चाहिए।
वहीं कार्यक्रम में मौजूद सिविल सर्जन डा. श्रवण पासवान, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन, डीसीएम नंदन झा, अस्पताल प्रबंधक कौशल कुमार दुबे सहित स्वास्थ्य विभाग के कई पदाधिकारियों ने भी सर्वजन दवा का सेवन किया। दवा सेवन के पश्चात एएनएम द्वारा दवा सेवन करने वाले सभी पदाधिकारियों की उंगलियों पर निशान भी लगाए गए।
सिविल सर्जन डा. श्रवण पासवान ने बताया कि फाइलेरिया, संक्रमित मादा क्यूलेक्स मच्छर द्वारा प्रसारित होने वाला गंभीर रोग है। इस रोग के लक्षण आमतौर पर पांच वर्ष या कभी-कभी इससे भी अधिक समय के पश्चात दिखते है। बताया कि 48 लाख 46 हजार 566 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
इसमें कुल 4 हजार 646 आशा, 345 आंगनबाड़ी सेविका, 779 वोलेंटियर एवं 281 आशा फैसिलिटेटर कार्यरत रहेंगे। 3 हजार 270 स्कूलों में बूथ लगाई जाएगी।