मोतिहारी: सुगौली में दो बच्चों को साथ लेकर सिकरहना नदी में कूदी मां, राहगीर ने मासूमों को बचाया; महिला की मौत
Woman Jumped Into River With Her Two Kids In East Champaran थाना क्षेत्र के सिकरहना पुल के समीप एक महिला ने दो बच्चों के साथ सिकरहना पुल से नदी में छलांग लगा दी। महिला की मौत हो गई जबकि दोनों बच्चों को बचा लिया गया।

सुगौली (पूर्वी चंपारण), संवाद सहयोगी: थाना क्षेत्र के सिकरहना पुल के समीप एक महिला ने दो बच्चों के साथ सिकरहना पुल से नदी में छलांग लगा दी। महिला की मौत हो गई, जबकि दोनों बच्चों को बचा लिया गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद आस-पास के लोगों व राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने महिला की खोज जारी रखी।
मृतका पश्चिमी चंपारण जिला के मझौलिया थाना क्षेत्र के आमवा निवासी हरिओम महतो की पत्नी पूजा देवी बताई गई है।
पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने उठाया खौफनाक कदम
पारिवारिक कलह से तंग आकर सिकरहना नदी में कूदकर महिला ने खुदकुशी की है। बताया जाता है कि घटना के दौरान सिकरहना पुल से गुजर रहे एक राहगीर की नजर नदी में कूद रही महिला पर पड़ी।
इसके बाद राहगीर ने बिना देर किए नदी में कूदकर दोनों मासूमों काे बचा लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस व स्थानीय अधिकारी घटना का जायजा लिया व शव की खोजबीन में जुट गए।
मौके पर पहुंचे सीओ धर्मेन्द्र प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में स्थानीय गोताखोरों के मदद से काफी मशक्कत के बाद शव को नदी से निकाला गया।
एएसआई ने कब्जे में लिया शव
थाना से पहुंचे एएसआई साधु शरण सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में जुटे हैं।
दहेज प्रताड़ना की बात भी आ रही सामने
घटना की सूचना पर मृतका के मायकेवालों पहुंचे। बताया कि ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग आकर पूजा ने यह कदम उठाया है। बताया जाता है कि हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पानापुर भेडियारी निवासी रविंद्र महतो की पुत्री पूजा की शादी चार साल पूर्व हुई थी, जिसके ससुरालवाले दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे।
वहीं, दो महीने पहले ससुरालवालों को मोटरसाइकिल का पैसा दिया गया था। बावजूद वे लोग हमेशा तंग करते थे। मायकेवाले बेटी को जिन्दा समझकर आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के परिजनों द्वारा अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।