Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: बिहार में फिर नजर आया भीड़ का क्रूर चेहरा, वृद्ध को पीट-पीटकर किया अधमरा

    बिहार में भीड़ की उन्मादी हिंसा रूकने का नाम नहीं ले रही है। मोतिहारी में एक वृद्ध को बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने अपना निशाना बना लिया और पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। देखें वीडियो...

    By Kajal KumariEdited By: Updated: Sat, 07 Sep 2019 08:03 PM (IST)
    VIDEO: बिहार में फिर नजर आया भीड़ का क्रूर चेहरा, वृद्ध को पीट-पीटकर किया अधमरा

     पूर्वी चंपारण, जेएनएन। बिहार में भीड़ की उन्मादी हिंसा की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। खासकर, बच्चा चोरी का आरोप लगाकर भीड़ का क्रूर चेहरा आए दिन सामने आ रहा है। ताजा मामला मोतिहारी जिले का है जहां बलुआ चौक पर उन्मादी भीड़ ने बच्चो चोरी के संदेह पर एक वृद्ध को इतना पीटा कि वह अधमरा हो गया। मौके पर पुलिस पहुंची और वृद्ध को भीड़ की कहर से बचा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज सुबह बलुआ चौक पर एक गरीब वृद्ध भीड़ के हत्थे चढ़ गया। बच्चा चोरी की अफवाह फैलते ही वहां काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए, लोगों ने आव देखा ना ताव, वृद्ध को पीटना शुरू कर दिया। लोगों ने वृद्ध की तबतक पिटाई की जबतक वह बेहोश नहीं हो गया।

    भीड़ में से ही किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। पुलिस घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गई और वृद्ध को भीड़ की कहर से बचाया। उसे तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

    पिछले कई दिनों से चंपारण में बच्चा चोरी के संदेह में साधु, फकीर, भिखारी व अनजान लोगों को पकड़-पकड़ कर मारपीट की जा रही है।