गोदाम में कबाड़ देख नाराज हुए डीडी कृषि
जांच के दौरान बीज प्रदर्शन का रजिस्टर अधूरा मिला।
बस्ती :
उप निदेशक कृषि डा. संजय कुमार त्रिपाठी गुरुवार को राजकीय कृषि गोदाम बनकटी पहुंचे। निरीक्षण के दौरान गोदाम में कबाड़ देख वह काफी नाराज हुए। प्रभारी रुद्रनाथ को चेताया कार्य में सुधार लाएं अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डीडी कृषि ने उपस्थिति पंजिका, बीज वितरण रजिस्टर, किसान सम्मान निधि से संबंधित कार्यों की प्रगति देखी। खामियां मिलने पर चेताया। किसान सम्मान निधि के आवेदन में कई त्रुटियां मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। कहा कि सम्मान निधि के पंजीकरण में मोबाइल नंबर, आधार नंबर, खाता नंबर में कोई त्रुटि नहीं होनी चाहिए। सहायक विकास अधिकारी (कृषि) धर्मपाल तिवारी को किसान सम्मान निधि के पात्रों के आवेदन में लंबित त्रुटियां को दूर करने का निर्देश दिया। गोदाम से कबाड़ जल्दी हटवाने और डेड स्टॉक का निस्तारित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अखिलेश चंद्र आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।