Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब स्टेशन पर ही मिलेगा इलाज, मोतिहारी समेत 14 रेलवे स्टेशनों पर खुलेंगे मेडिकल क्लीनिक

    By Sanjay Parihar Edited By: Dharmendra Singh
    Updated: Tue, 25 Nov 2025 08:04 PM (IST)

    Indian Railways News : रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने की दिशा में रेल प्रशासन ने की नई पहल,  यात्रियों को आवश्यकतानुसार निशुल्क मिलेगी चिकित्सा सुविधा, समस्तीपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सहरसा, बापूधाम मोतिहारी, मधुबनी, रक्सौल, सीतामढ़ी, बेतिया, बगहा, नरकटियागंज, दौराम मधेपुरा, सुपौल और सलौना स्टेशनों पर उपलब्ध होगी सेवा 

    Hero Image

    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    जागरण संवाददाता, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) । रेलवे ने यात्रियों को राहत देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। अब 14 रेलवे स्टेशनों पर चिकित्सा क्लीनिक खोले जाएंगे, जिनमें मोतिहारी स्टेशन समेत उत्तर बिहार के दस प्रमुख स्टेशन भी  शामिल हैं। प्लेटफार्म पर ही प्राथमिक उपचार, स्वास्थ्य जांच और आपातकालीन सुविधा उपलब्ध होने से यात्रियों की परेशानी काफी कम होगी। देर रात या यात्रा के दौरान अचानक बिगड़ने वाली तबीयत में यह क्लीनिक जीवनरक्षक साबित हो सकते हैं। आने वाले दिनों में इन सेवाओं को और आधुनिक बनाया जाएगा, ताकि यात्रियों को इलाज के लिए स्टेशन से बाहर भटकना न पड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रियों को जरूरत के हिसाब से बिना शुल्क चिकित्सा सुविधा मिलेगी 

    अब रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को जरूरत के हिसाब से निशुल्क चिकित्सा सुविधा मिलेगी। समस्तीपुर रेल मंडल के स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने की दिशा में रेलवे ने नई पहल की है। इसके तहत जल्द ही इस रेल मंडल के कई स्टेशनों पर चिकित्सा केंद्र खुलेंगे। यह रेलवे अस्पताल के अतिरिक्त बिल्कुल नई चिकित्सा क्लीनिक होगी। इसमें एमबीबीएस डाक्टर बैठेंगे।

    एमबीबीएस डाक्टर क्लिनिक चलाएंगे

    चिकित्सा केंद्र के रूप में ये एमबीबीएस डाक्टर अपना क्लिनिक चलाएंगे। उससे आय प्राप्त करेंगे, लेकिन जब जरूरत होगी तो रेलवे यात्रियों की चिकित्सा करेंगे जो निशुल्क होगा। इस संबंध में समस्तीपुर रेल मंडल (वाणिज्य) कार्यालय के सहायक वाणिज्य प्रबंधक राजेश कुमार ने बापूधाम मोतिहारी स्टेशन समेत 14 रेलवे स्टेशनों के अधीक्षक, आईंओडब्लू (जीएस), एसएसइ (वर्क्स), इंजीनियर और डीसीआई को पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिया है।

    पत्र के आलोक में संबंधित अधिकारियों ने क्लीनिक खोलने की दिशा में प्रक्रिया शुरू कर दी है। जारी निर्देश के मुताबिक रेलवे स्टेशनों पर पांच साल की अवधि के लिए यात्री संचलन क्षेत्र व कान्कोर्स क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा प्रदान करने वाले चिकित्सा सुविधा केंद्र की स्थापना, इसके संचालन और रखरखाव के लिए स्थल और वाणिज्यिक व्यवहार्यता पर जोर दिया गया है। यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से स्टेशनों पर चिकित्सा सुविधाएं मिलेगी। साथ ही इससे गैर किराया राजस्व को बढ़ाया जाएगा।

    इन स्टेशनों पर सुविधा

    चयनित स्टेशनों पर चिकित्सा सुविधा की स्थापना, इसके संचालन और रखरखाव के लिए कई निर्णय लिए गए है। चिकित्सा क्लीनिक की सुविधा बापूधाम मोतिहारी, रक्सौल, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा, सहरसा, मधुबनी, दौराम मधेपुरा, सुपौल और सलौना स्टेशनों पर उपलब्ध होगी। संबंधित स्टेशनों पर चिकित्सा सुविधा केंद्र का क्षेत्रफल लगभग 10 फीट गुणे 30 फीट का होगा।