मीडिया समाज व प्रशासन में हो रही गतिविधियों का आईना : डीएम
जिला मुख्यालय स्थित राधाकृष्णन भवन में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी शीर्षत ...और पढ़ें

मोतिहारी । जिला मुख्यालय स्थित राधाकृष्णन भवन में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि मीडिया समाज व प्रशासन की गतिविधियों का आईना दिखाता है। सामाजिक सरोकार से जुड़ी बातें बताता है। साथ ही हो रही गलतियों के बारे में भी जानकारी देता है। कार्यक्रम के विषय वस्तु हु इज नॉट अफ्रेड ऑफ मीडिया पर बोलते हुए कहा कि यह विषय गंभीर व प्रासंगिक है। मीडिया कभी भी बेहतर कार्य करने वालों के खिलाफ नहीं होता। संवैधानिक दायरे में रहकर कार्य करने वालों को डरने की जरूरत नहीं है। स्वस्थ मीडिया की आलोचना से हमें कार्य को सुधार कर और बेहतर करने का मौका मिलता है। गलतियां सबसे होती है, पर उसे तत्काल सुधारकर बेहतर करने की हमें सीख लेनी चाहिए। वर्तमान युग में सोशल मीडिया, पोर्टल, फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप पर कुछ भ्रांतियां पैदा की जाती है। उससे हमें बचने की जरूरत है। सभी प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा इस विषय पर विस्तृत रूप से अपनी बात रखी। मौके पर
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी भीम शर्मा समेत प्रिट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद थे। मेरिन ड्राइव के तर्ज पर हो मोतीझील का हो विकास
मोतिहारी : मोतीझील व धनौती नदी को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए सामाजिक संगठनों ने मुहिम तेज कर दी है। इसी कड़ी में युवा संगठन के अध्यक्ष रंजीत गिरी ने जिलाधिकारी को एक पत्र लिखकर इस दिशा में कार्रवाई तेज करने का आग्रह किया है। उन्होंने पत्र में कहा है कि सिविल सोसाइटी से 25 से 30 समाजसेवियों का टीम इसके लिए तत्पर है। झील को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए एक मोतीझील पैमाइश कमेटी का गठन हो व समाजसेवियों को इसमें शामिल कर झील और इसको रिचार्ज करने वाली रामरेखा नदी व चंचल बाबा मठ से आने वाली नहर की मापी कराई जाए। इसके अलावा उन्होंने झील में सीधे गिरने वाली नालियों को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़कर साफ करने के बाद ही झील में साफ पानी गिराने की बात कही है। सिविल सोसाइटी में उनके अलावा, दीपक अग्रवाल, संजय कुमार रमण, संजय सत्यार्थी, रंजन शर्मा, राय रोहित शर्मा, रामनिरंजन पांडेय, शशिकला कुमारी, ममता रानी वर्मा, विनोद कुमार दुबे, भोलानाथ सिंह, संतोष कुमार ठाकुर, आलोक चंद्र, विजय पांडेय, विनय कुमार, दिनेश कुमार, बीरेंद्र कुमार जालान, भाग्यनारायन चौधरी, अमित निधि, आलोक कुमार, अनिकेत पांडेय, समरेंद्र गिरी, केशव कृष्णा, महावीर सहनी, इरफान खान, सय्यद तनवीर हसन, रंजीत कुमार, मनोज कुमार व धीरज श्रीवास्तव शामिल हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।