टेरर फंडिंग में शामिल बिहार के पिता-पुत्र के ठिकानों से मिले कई दस्तावेज, यूपी पुलिस को हाथ लगे अहम सुराग
उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा टेरर फंडिंग मामले में पूर्वी चंपारण से पिता-पुत्र की गिरफ्तारी के बाद मोतिहारी पुलिस ने उनके साइबर कैफे पर छापेमारी की। छापे में आधार कार्ड पासबुक और चेक बुक सहित कई कागजात जब्त किए गए हैं जिनकी जांच जारी है। पुलिस को साइबर ठगी और टेरर फंडिंग के सबूत मिले हैं चाइनीज ऐप के माध्यम से ठगी और क्रिप्टो में पैसे बदलने का खुलासा हुआ है।

संवाद जागरण, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)। उत्तर प्रदेश की बलरामपुर पुलिस द्वारा 101 करोड़ 34 लाख की टेरर फंडिंग के मामले में की जा रही कार्रवाई के तहत पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन से गिरफ्तार पिता-पुत्र के ठिकानों पर गुरुवार की रात मोतिहारी पुलिस की टीम ने दोबारा छापेमारी की।
छापे में घोड़ासहन सेंट्रल बैंक से सटे स्थित साइबर कैफे से आधार कार्ड, पासबुक व चेक बुक के अलावा कई कागजात जब्त किए गए हैं। संबंधित कागजातों की जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया है कि छापेमारी में मिले कागजातों की जांच के लिए विशेषज्ञों की टीम लगाई गई है।
साइबर कैफे घोड़ासहन के वृता चौक के निवासी भूषण कुमार चौधरी का पुत्र गोलू कुमार चलाता था। वहां भूषण का भी आना जाना था। इन दोनों के खातों से साइबर ठगी व टेरर फंडिंग के कई सबूत मिले हैं।
बताया गया है कि उत्तर प्रदेश की बलरामपुर पुलिस ने 101 करोड़ 34 लाख के टेरर फंडिंग के मामले में 18 अगस्त को घोड़ासहन के वृता चौक निवासी भूषण कुमार चौधरी व उनके पुत्र गोलू कुमार को उनके घर से गिरफ्तार किया था।
दोनों से पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर यूपी से मोतिहारी पुलिस को मिले इनपुट के आधार पर मोतिहारी पुलिस ने फिर गुरुवार की रात छापेमारी की । छापेमारी टीम में जिला आसूचना इकाई की टीम के साथ घोड़ासहन के थानाध्यक्ष संजीव कुमार भी शामिल थे।
चाइनीज एप से करते थे साइबर ठगी
पुलिस द्वारा की गई अबतक की जांच में यह बात सामने आई है कि गोलू के खाते में ज्यादा पैसा आया था। उसमें से नेपाल के चार व भारत के एक खाता में फंडिंग के सबूत मिले हैं। दोनों बदमाशों ने पुलिस के सामने अपना अपराध कबूलते हुए बताया कि चाइनीज लांचिग एप से भी साइबर ठगी करते थे। ठगी के पैसे क्रिप्टो करेंसी में बदलकर पाकिस्तान सहित कई जगहों पर पैसा भेजते थे।
आधार कार्ड व कैश किया गया था जब्त
बता दें कि 18 अगस्त को यूपी पुलिस ने पिता-पुत्र की गिरफ्तारी के लिए उनके आवास पर छापेमारी की थी। छापे में उनके टिकाने से एक लैपटाप, पांच सेलफोन, सात आधार कार्ड, 2650 नेपाली व सौ रुपये के भारतीय नोट जब्त किए गए। नए तथ्य सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गोलू के साइबर कैफे से बड़ी संख्या में आधार कार्ड, चेक व पासबुक सहित कई कागजात जब्त किए गए हैं। सबकी जांच की जा रही है।
स्वर्ण प्रभात, पुलिस अधीक्षक, पूर्वी चंपारण
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।