Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में वज्रपात का कहर, दही बेचने जा रहे किसान समेत दो की मौत, बाल-बाल बचा परिवार

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 02:56 PM (IST)

    पूर्वी चंपारण के मच्छरगावां पंचायत में भारी बारिश के बीच एक घर पर वज्रपात होने से दो बच्चों सहित छह लोग घायल हो गए। आकाशीय बिजली गिरने से छत टूट गई और घर में अफरा-तफरी मच गई। घायलों को इलाज के लिए मोतिहारी भेजा गया है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

    Hero Image
    मच्छरगांवा के रोहुआ में वज्रपात का कहर

    संवाद सहयोगी, कोटवा/हरसिद्धि (पूर्वी चंपारण)। रविवार की सुबह, यही कोई नौ बज रहे होंगे। आसमान में छाए काले बादल हंसते-खेलते परिवारों पर वज्र बनकर गिरे। पल भर में घर धराशायी और चीख-पुकार। पूर्वी चंपारण में वज्रपात से दो की मौत, जबकि नौ घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरसिद्धि प्रखंड क्षेत्र की घीवाढार पंचायत के घीवाढार वार्ड दो में वज्रपात से हीरा यादव (58) की मौत हो गई, जबकि रामायण पासवान और नगीना पासवान घायल हो गए। इसी पंचायत के लौकरिया गांव के वार्ड 11 में रमेश राम के पुत्र नीतीश कुमार (15) की मौत हो गई।

    मुखिया वीरेंद्र कुमार एवं कृतपुर पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य संजय यादव ने बताया कि गोइठाहां के वार्ड पांच निवासी हीरा यादव सुबह दही बेचने घीवाढार जा रहे थे। इसी बीच बारिश शुरू हुई तो एक झोपड़ी में छुप गए।

    वहीं पर घीवाढार के रामायण पासवान (60) और नगीना पासवान (50) भी छुपे थे। वज्रपात से हीरा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही एसआई राजेश कुमार को पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर भेजा गया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया गया।

    कोटवा में एक ही परिवार के तीन चपेट में

    दूसरी ओर, कोटवा की मच्छरगावां पंचायत के रोहुआ खास गांव में बारिश के दौरान केदार साह के एस्बेस्टस के घर पर वज्रपात में दो बच्चों सहित पांच लोग जख्मी हो गए। इनमें उनके पड़ोस के एक युवक व बच्चा भी शामिल हैं।

    मूसलधार बारिश और तेज गर्जना के साथ बिजली एस्बेस्टस की छत पर गिरी और तेज धमाके जैसी आवाज के बाद चीख-पुकार मच गई। खाने-पीने की तैयारी में जुटीं महिलाएं घायल हो गईं। इनमें केदार साह की बहू और प्रकाश साह की पत्नी रोशनी देवी (28), मनीष साह की पत्नी मनीषा कुमारी (25), पोता साजन कुमार (6) और पड़ोस के अमरजीत दास (18) व चंदन दास का पांच वर्षीय पुत्र ऋषि कुमार शामिल हैं। घटना के समय घर में केदार साह समेत अन्य पुरुष सदस्य खेत में काम करने गए थे।

    बारिश के कारण राहत-बचाव कार्य में हुई दिक्कत

    घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी हो गई। बारिश के दौरान राहत और बचाव कार्य में भी दिक्कत आ रही थी।सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम भी पहुंची। पुलिस अधिकारी बलिस्टर सिंह व चालक रूबास यादव मौके पर पहुंचे और घायलों को सरकारी एंबुलेंस से इलाज के लिए मोतिहारी भेजा गया।

    वज्रपात से घर में लगे बिजली के उपकरण भी जल गए हैं। घायल स्वजन को लेकर इलाज के लिए गए केदार साह ने बताया कि दोनों बच्चों के मुंह जल गए हैं। भागने के दौरान अमरजीत की कमर में चोट आई है। महिलाओं को भी चोट है। निजी अस्पताल में सभी का इलाज चल रहा है।

    कोटवा में ही मां-बेटा घायल

    कल्याणपुर वृत वार्ड नंबर 10 में बिजली गिरने से महिला और बच्चा घायल हो गए। उनकी पहचान नीतेश राम की पत्नी मीनू देवी (25) व दो वर्षीय पुत्र सुधांशु कुमार के रूप में हुई है। बिजली घर के ऊपर गिरी, जिससे दीवार गिर गई और ईंट बिखर गई।

    पीड़िता के पड़ोसी के घर पर भी इसका असर पड़ा है। हालांकि, परिवार वाले बच गए हैं। सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने घायलों को कोटवा पीएचसी पहुंचाया। डा. मुमताज आलम अंसारी व बीसीएम मनीष कुमार द्वारा उपचार के बाद मोतिहारी भेज दिया गया।

    नौतन में दो गायों की मौत

    नौतन के श्यामपुर कोतराहां में वज्रपात से दो गायों की मौत हो गई। रविवार की सुबह नाद पर चारा खा रही अध्या यादव की दोनों गायें इसकी चपेट में आ गईं। घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई।