बापूधाम चंद्रहिया में शाम की पाठशाला का शुभारंभ
महात्मा गांधी की कर्मभूमि बापूधाम चंद्रहिया महादलित बस्ती के वार्ड नंबर एक बनकट ग्राम व वार्ड नंबर दो मुशहरी टोला में ग्रामीण शिक्षा एवं लोक कलामंच पू ...और पढ़ें

मोतिहारी । महात्मा गांधी की कर्मभूमि बापूधाम चंद्रहिया महादलित बस्ती के वार्ड नंबर एक बनकट ग्राम व वार्ड नंबर दो मुशहरी टोला में ग्रामीण शिक्षा एवं लोक कलामंच पूर्णिया द्वारा संचालित शाम की पाठशाला की शुरुआत बुधवार को स्थानीय मुखिया शत्रुधन कुमार दास, संस्थापक ई. शशि रंजन कुमार, आवास पर्यवेक्षक प्रवीण कुमार वत्सल, शौचालय प्रखंड समन्वयक सुभाष, जिला समन्यवक फुलदेव पटेल ने संयुक्त रूप से शिक्षा दीप प्रज्वलित कर पाठशाला का उद्घाटन किया। पंचायत के मुखिया ने शाम की पाठशाला को ले कहा कि यह एक अच्छी पहल हैं। इससे गांव की महिला एवं पुरुष शिक्षित होंगे। शौचालय समन्वयक सुभाष कुमार ने पढ़ाई करने वाली सभी महिलाओं को शौचालय की उपयोगिता बताते हुए सभी को शौचालय में ही शौच करने की शपथ दिलाई। आवास पर्यवेक्षक प्रवीण कुमार वत्सल ने पीएम आवास योजना की जानकारी देते हुए सभी को घर बनवाने को कहा। कार्यक्रम को पाठशाला के मुजफ्फरपुर जिला समन्वयक फूलदेव पटेल, दुलारी देवी, सविता देवी ने भी संबोधित किया। ई. कुमार ने कहा कि शाम की पाठशाला शाम के समय ही चलेगी। इसमें उन सभी ग्रामीण लोगों को लाभ मिलेगा, जो दिन भर जीवकोपार्जन के लिए कही न कही काम करते और शाम को घर आते हैं। उन्हीं के बस्ती में सभी को शाम में एक घंटा समय शिक्षा के लिए लिया जाएगा। कार्यक्रम से पूर्व बापूधाम चंद्रहिया स्थित गांधी संग्रहालय में सदस्यों और पंचयात के मुखिया द्वारा पौधरोपण किया गया। मौके पर वार्ड सदस्य सविता देवी, नागिन दास, राजकुमार दास, मीनालाल दास, सकीना कुमारी, मो रशीद, रामदेव मांझी, भानु मांझी के साथ समस्त ग्रामीण मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।