Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्सौल में अपराधियों का तांडव, परिवार को बंधक बनाकर लाखों की लूट

    By Vijay Kumar GiriEdited By: Nishant Bharti
    Updated: Wed, 17 Dec 2025 11:52 AM (IST)

    बिहार के रक्सौल में अपराधियों ने एक परिवार को बंधक बनाकर लाखों की लूटपाट की। घटना पूर्वी चंपारण जिले की है, जहां अपराधियों ने घर में घुसकर परिवार को ब ...और पढ़ें

    Hero Image

    बंधक बनाकर लाखों की लूट

    जागरण संवाददाता, रक्सौल (पूर्वी चंपारण)। अनुमंडल के रामगढ़वा प्रखंड अंतर्गत चंपापुर गांव के दक्षिण नहर इलाके में मंगलवार देर रात हथियारबंद अपराधियों ने दो घरों में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। 

    अपराधियों ने धनदेव साह और मुकेश महतो के घर को निशाना बनाया। पीड़ितों के अनुसार, करीब आधा दर्जन की संख्या में हथियारबंद बदमाश पीछे के रास्ते से घर में दाखिल हुए।

    हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया

    अपराधियों ने गृहस्वामियों को हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया और परिवार के अन्य सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने घर में रखे सामान की लूटपाट की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp Image 2025-12-17 at 11.44.52 AM

    पीड़ितों ने बताया कि घटना के दौरान कुछ अपराधी बाहर निगरानी कर रहे थे, हालांकि उनकी सटीक संख्या का पता नहीं चल सका।

    पुलिस ने शुरू की छानबीन

    घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चला रही है और अपराधियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।

    नवंबर में भी हो चुकी है ऐसी घटना

    रक्सौल प्रखंड क्षेत्र की नोनियाडीह पंचायत के महदेवा गांव में 23 नवंबर की रात संजीव सिंह उर्फ संजय सिंह के घर भी इसी तरह हथियार बंंद बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। तब डीआइजी जांच के लिए पहुंचे थे। विशेष जांच दल का गठन किया था। उस मामले में अभी तक क्या कार्रवाई हुई, इसे भी देखने की जरूरत है।