Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पताही व मधुबन में अगलगी, दो घर जले लाखों की क्षति

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 21 May 2019 06:31 AM (IST)

    पूर्वी चंपारण जिले के पताही और मधुबन प्रखंड के अलग-अलग गांवों में हुई अगलगी की घटना में दो घर जलकर राख हो गए।

    पताही व मधुबन में अगलगी, दो घर जले लाखों की क्षति

    मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिले के पताही और मधुबन प्रखंड के अलग-अलग गांवों में हुई अगलगी की घटना में दो घर जलकर राख हो गए। घटना में लाखों की संपत्ति के अलावा कई मवेशी जलकर मर गए। वहीं एक लड़की भी झुलस गई। पताही के डुमरी बैजू गांव में रविवार की देर रात एक आवासीय घर में आग लगने से लाखों की संपत्ति राख हो गई। घटना में घर में रखे गए आभूषण वस्त्र, खाद्यान्न, फर्नीचर समेत अन्य सामान देखते-देखते राख हो गए। इस दौरान मवेशी को बचाने के चक्कर में जहां एक लड़की झुलस गई। बताया गया है कि जगदीश साह के घर में अचानक आग लगी। देखते-देखते सारे सामान जल गए। इस बीच मवेशियों को बचाने गई उनकी बेटी भी बुरी तरह झुलस गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के घंटों बाद तक प्रशासनिक स्तर पर कोई सहायता पीड़ित परिवार को नहीं मिली है। मौके पर पंचायत के मुखिया बासदेव दास ने पहुंचकर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की है। मधुबन, संस : प्रखंड क्षेत्र के बांकी टिकम गांव में अचानक लगी आग से बिहारी राम का आवासीय घर जलकर राख हो गया। इस दौरान घर में रखे अनाज, कपड़ा समेत विकलांग सर्टिफिकेट, मेडिकल बुक, 15 हजार नकदी भी जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। अग्निकांड में हुए नुकसान का आकलन राजस्व कर्मचारी कर रहे हैं। पीड़ित परिवार को तालिमपुर पंचायत के मुखिया विशु साह द्वारा खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner