'10 लाख रुपए दो...', बिहार में JDU नेता को जान से मारने की धमकी; 2 गिरफ्तार
पूर्वी चंपारण के ढाका में जदयू नेता शाहबुदीन फारूकी को जान से मारने की धमकी मिली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने फारूकी की गाड़ी में तोड़फोड़ की और दस लाख रुपये की मांग करते हुए गोली मारने की धमकी दी। प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच जारी है जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।

संवाद सहयोगी, सिकरहना। ढाका नगर परिषद के लहन ढाका में जदयू नेता शाहबुदीन फारूकी को जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले में सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
जदयू नेता ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि उनके खलिहान में तीन स्थानीय लोग चारपहिया वाहन चोरी करने की नीयत से आए और उनकी गाड़ी खोलने का प्रयास किया।
जब वाहन नहीं खुला, तो आरोपियों ने वाइपर और लुकिंग ग्लास तोड़कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने गाड़ी पर लिखा कि "दस लाख रुपये दो, नहीं तो गोली मार देंगे।"
पुलिस ने सैफु इस्लाम और शमसाद को गिरफ्तार किया, जबकि एक अन्य आरोपी अफताब भागने में सफल रहा। प्राथमिकी में उल्लेख किया गया है कि आरोपी लोग शराब, हथियार और गोली की तस्करी में संलिप्त हैं और अपने कारोबार के लिए धमकी देते हैं।
थानाध्यक्ष राजरूप राय ने पुष्टि करते हुए बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस घटना ने स्थानीय समुदाय में भय का माहौल पैदा कर दिया है, और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ाने के उपायों पर विचार करना शुरू कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।