भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त
भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसबी जवानों ने गश्त बढ़ा दिया है।
मोतिहारी। भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसबी जवानों ने गश्त बढ़ा दिया है। इसकी जानकारी विभागीय सूत्रों ने दी, जिसमें बताया कि एसएसबी मुख्यालय पिपराकोठी के कमांडेंट सुरेन्द्र विक्रम सिंह ने सख्त निर्देश दिया है। सीमा क्षेत्र के रक्सौल, पनटोका, सहदेवा, धुपवा टोला, भेलाही, आदापुर, सिकटा, छौड़ादानो, महुआवा, बेलदरवा आदि कैंप के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है, जिसमें इंडो-नेपाल बॉर्डर के ग्रामीण रास्ते पर लगातार वाहन जांच व गश्त लगाने की बात कही है। इसको लेकर पनटोका एसएसबी ने पिलर संख्या 392 से 393 के बीच तथा अन्य बार्डर पिलरों के समीप के ग्रामीण रास्तों तथा मोहल्लों पर सघन गश्त शुरू कर दिया है। कमांडेंट श्री सिंह ने बताया कि सीमाई क्षेत्र काफी संवेदनशील है। इसको लेकर जवानों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा सीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सुरक्षा व्यवस्था में लगी भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से समन्वय स्थापित कर सघन गश्ती व वाहन जांच करने का आदेश दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।