बूचड़खाना व गोहत्या के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे नासिर खान
खुदानगर मे वर्षो से चल रहे अवैध बूचड़खाना और गोहत्या के विरोध मे गांधी चौक पर आज से चंपारण स्वच्छता अभियान के अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता नासिर हुसै ...और पढ़ें

मोतिहारी । खुदानगर मे वर्षो से चल रहे अवैध बूचड़खाना और गोहत्या के विरोध मे गांधी चौक पर आज से चंपारण स्वच्छता अभियान के अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता नासिर हुसैन खान द्वारा अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू कर दिया गया है। जिसे विहिप और बजरंगदल ने भी अपना समर्थन दिया है। इन संगठनों के कार्यकर्ता अनशनस्थल पर सहयोग में बैठे हैं। अनशन स्थल से अनशनकारी नासिर खान ने बताया कि 2020 के नवम्बर से वे इन मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रशासन को आवेदन देने के बाद भी अवैध बूचड़खाना चल रहा है। 6 दिसम्बर के धरना और विहिप बजरंग दल के आंदोलन के आलोक में जिला प्रशासन ने नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी का वेतन भी बंद किया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि यदि इसके बाद भी बूचड़खाना बंद नहीं हुआ तो वे गोमाता की रक्षा के लिए प्राण भी त्याग देने से संकोच नहीं करेंगे। मौके पर अनशन के समर्थन में बैठे विहिप के बिहार झारखंड के क्षेत्र संपर्क अशोक श्रीवास्तव अधिवक्ता ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर विहिप पहले से ही आंदोलन चला रही है। उन्होंने कहा कि यह मामला सिर्फ धार्मिक स्तर पर नहीं बल्कि मानवीय व पर्यावरण के दृष्टिकोण से अनुचित है। अनशन पर इनके समर्थन में विहिप के नगर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, जिला सह मंत्री राजन तिवारी, दीपनारायण पांडेय इत्यादि कार्यकर्ता बैठे हैं। हिदू नवजागरण मंच का 500 ग्राम में संपर्क का लक्ष्य
मोतिहारी: हिदू नवजागरण मंच की जिला मंगल समिति की बैठक जिला कार्यालय नरसिंह बाबा मंदिर परिसर में जिला प्रधान रमाकांत शर्मा शास्त्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक की जानकारी देते हुए जिला मुख्य कार्यकारी दिनेश कुमार ने कहा कि बैठक में विगत माह की समीक्षा एवं आगामी योजनाओं पर चर्चा हुई। संगठन विस्तार हेतु फरवरी माह में ग्राम सम्पर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। इस अवधि में जिला के 500 ग्राम में संपर्क के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु अनुमंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में रमाकांत शर्मा शास्त्री ने कहा कि मंच का काम समाज जागरण का है इस अभियान में कार्यकत्र्ता हिदू जगेगा, विश्व जगेगा। मानव का विश्वास जगेगा,भेद भावना तमस हटेगा, समरसता अमृत बरसेगा के उदघोष के साथ गांव-गांव जाकर समाज को जागरूक एवं संगठित करने का प्रयास करेंगे। बैठक में मुरारी शरण पांडे,बिनोद दुबे, संजय तिवारी, राम मनोहर, राजेश्वर सिंह,शंभू जयसवाल, कुंदन कुमार,सच्दिनंदन चौबे,अनीष कुमार, ओमप्रकाश सिंह,मदन प्रसाद, शिवाकांत चौबे, आनन्द मिश्र, राजेश ठाकुर,पवन शर्मा,हरिकिशोर सिंह, आनंद केशरी आदि उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।