माता सबरी व भुईयां महाराज के बगैर राम का इतिहास अधूरा
पीपराकोठी में कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि भुइयां महाराज व सबरी माता को याद नहीं करने पर भगवान राम का इतिहास अधूरा रह जाएगा। इनके अतीत को उजागर करने का काम कला व संस्कृति मंत्रालय काम कर रहा है।
मोतिहारी । पीपराकोठी में कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि भुइयां महाराज व सबरी माता को याद नहीं करने पर भगवान राम का इतिहास अधूरा रह जाएगा। इनके अतीत को उजागर करने का काम कला व संस्कृति मंत्रालय काम कर रहा है। वे प्रखंड के झखरा में आयोजित माता सबरी व भुईयां महाराज महोत्सव को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग हैं, जिन्हें सरकार का कार्य रास नहीं आ रहा है। वे देश में अशांति फैलाने में लगे हैं। केंद्र सरकार तीन तलाक, धारा 370, राममंदिर, एनसीआर आदि कार्यों को पूरा कर ऐतिहासिक कार्य किया है व भारत को विश्व पटल में लाने का कार्य किया है। चंपारण की धरती पर इस प्रकार के महोत्सव हुए हैं, परंतु इस सीधे-सादे समाज को सम्मान देने का कार्य आज तक किसी ने नहीं किया। यह महोत्सव प्रत्येक वर्ष धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। वहीं अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री रमेश ऋषिदेव ने कहा कि माता संवरी व भुइयां महाराज का महोत्सव का आयोजन कर मांझी संस्कृति को अलौकिक किया गया है। यह समाज हीन ²ष्टि से देखा जाता है। जबकि भगवान राम व लक्ष्मण माता सबरी से जूठा बेर खाकर तरण किया था। वहीं भुइयां महाराज ने ही संजीवनी बूटी से लक्ष्मण को जीवन दिया। कहा कि राज्य की सरकार में 40 हजार टोलासेवक व 10 हजार विकास मित्र की बहाली कर इस समाज को नई धारा में लाया गया। इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार, अनुसूचित कल्याण मंत्री रमेश ऋषिदेव, एसडीओ प्रियरंजन राजू, बीडीओ सुनीता कुमारी, मुखिया संतोष शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर कला संस्कृति विभाग से बिहार, यूपी से पहुंचे कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। कलाकारों ने राम-लखन, सबरी मिलन, राधा-कृष्ण लीला, भगवान शंकर की भस्म आरती आदि की प्रस्तुति लघु नाटक द्वारा प्रस्तुत की गई। कलाकारों में अंकित, अंकिता, शालू, राजा, आरती, आदित्य, शिवम, लालकेश्वर, समीर, आदि शामिल थे। मौके पर मुसहर विकास मंच के जिलाध्यक्ष लालू मांझी, पीएचसी प्रभारी आरएस गुप्ता, मुखिया संतोष शर्मा, पैक्स अध्यक्ष विनोद सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर महतो, मदन सिंह, मुनचुन सिंह, समिति सदस्य योगी मांझी, कामेश्वर चौरसिया, राजू सिंह आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।