स्मृति चिह्न देकर अतिथियों का हुआ सम्मान
चकिया में दैनिक जागरण द्वारा आयोजित पें¨टग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समेत अन्य लोगों को सम्मानित किया गया।
मोतिहारी। चकिया में दैनिक जागरण द्वारा आयोजित पें¨टग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समेत अन्य लोगों को सम्मानित किया गया। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी, विशिष्ट अतिथि मुख्य पार्षद हरजीत ¨सह, हेब्रोन मिशन स्कूल के निदेशक स्टेनली पिल्लई, लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल के निदेशक मुकेश शर्मा, लिटल हार्ट पब्लिक स्कूल के निदेशक हरिकिशोर पाठक, ट्रांसेन्डेन्स इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक साएम नासिर, विजय पब्लिक स्कूल के निदेशक विजय श्रीवास्तव, शिवाजी पब्लिक स्कूल के निदेशक जयलाल सहनी, सेंट जेवियर्स हाई स्कूल के निदेशक विशाल जायसवाल,अजय कुमार इंटिग्रेटेट स्कूल के निदेशक अजय कुमार, लेवाना पब्लिक स्कूल के निदेशक ई सुशील कुमार व सब इंस्पेक्टर विनय कुमार ¨सह, नगर प्रबंधक आरिफ सेराज को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
दो ग्रुप में हुई प्रतियोगिता
चकिया गांधी मैदान में आयोजित पें¨टग प्रतियोगिता दो ग्रुप में आयोजित की गई। इसमें कक्षा एक से चार तक के बच्चों को ग्रुप ए तथा कक्षा पांच से आठ तक के बच्चों को ग्रुप बी में रखा गया था। ग्रुप ए के बच्चों के लिए पें¨टग थीम माइ फ्रेंड गणेशा और ग्रुप बी के बच्चों के लिए पें¨टग थीम पर्यावरण बचाओ निर्धारित की गई थी। प्रतियोगिता सुबह 10 बजे से निर्धारित की गई थी, लेकिन बच्चों के उत्साह का आलम ये था कि नौ बजे ही गांधी मैदान में बच्चों की भीड़ जमा हो गई। इसमें भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। साथ ही विजेता प्रतिभागी पुरस्कृत भी होंगे। दोनों ग्रुप से अलग अलग विजेताओं की घोषणा दिसंबर माह में दैनिक जागरण अखबार के माध्यम से की जाएगी।
सरस्वती वंदना से हुआ कार्यक्रम का आगाज
शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में दैनिक जागरण की ओर से आयोजित पें¨टग प्रतियोगिता'तारे जमीन पर'का आगाज सरस्वती वंदना से हुआ। हेब्रोन मिशन स्कूल चकिया की छत्राएं सुभासनी कुमारी, साक्षी कुमारी, अंजली गुप्ता, सलोनी सिन्हा, रोशनी यादव आराध्या ¨सह की प्रस्तुति पर बच्चे मंत्रमुग्ध नजर आए। बच्चों ने कार्यक्रम का आनंद तो लिया ही अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
स्कूली बच्चों ने लिया भाग
दैनिक जागरण द्वारा आयोजित पें¨टग प्रतियोगिता में लेवाना पब्लिक स्कूल, हिब्रोन मिशन स्कूल, विजय पब्लिक स्कूल, ट्रांसेन्डेन्स इंटरनेशनल स्कूल, अजय कुमार इंटीग्रेटेड स्कूल, शिवाजी पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल, लिटल हार्ट पब्लिक स्कूल, आर्मी ( एचसी) पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल, साउथ इंडियन पब्लिक स्कूल व अहलकॉन पब्लिक स्कूल के कक्षा एक से आठ की करीब ग्यारह सौ छात्र छात्राओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।