Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरटीआइ कार्यकर्ता विपिन की लड़ाई लड़ेंगे गुड्डू बाबा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 23 Oct 2021 10:52 PM (IST)

    मोतिहारी । चर्चित सामाजिक व आरटीआई कार्यकर्ता एवं जनहित याचिका के विशेषज्ञ विकास चंद्र उर्फ गुड्डू बाबा ने शुक्रवार को दिवंगत आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल के स्वजनों से मुलाकात की।

    Hero Image
    आरटीआइ कार्यकर्ता विपिन की लड़ाई लड़ेंगे गुड्डू बाबा

    मोतिहारी । चर्चित सामाजिक व आरटीआई कार्यकर्ता एवं जनहित याचिका के विशेषज्ञ विकास चंद्र उर्फ गुड्डू बाबा ने शुक्रवार को दिवंगत आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल के स्वजनों से मुलाकात की। उनके साथ मोतिहारी के प्रमुख व्यवसायी वीरेंद्र जालान, महिला नेत्री व शांति समिति की प्रवक्ता बिटी शर्मा व दीपक अग्रवाल भी मौजूद रहे। उच्च न्यायालय, पटना के निर्देशानुसार गुड्डू बाबा की सुरक्षा में हरसिद्धि थानाध्यक्ष व उनकी पुलिस टीम भी साथ रही। गुड्डू बाबा उनके पिता विजय अग्रवाल, उनकी पत्नी मोनिका देवी व परिवार के अन्य लोगों से लगभग डेढ़ घंटे तक रहें और पूरे मामले को समझा। सभी फाइल व कागजात को गहनता से देखा। उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि शहीद विपिन अग्रवाल की लड़ाई वे खुद लड़ेंगे। उनके मुद्दे को जोर-शोर से उठाएंगे। पीड़ित परिवार की सुरक्षा को लेकर भी उन्होंने चिता जताई। उन्हें यह जानकर आश्चर्य हुआ कि आरटीआई कार्यकर्ता का मृत्यु प्रमाणपत्र पत्र बनाने के लिए पीड़ित परिवार को दौड़ाया जा रहा है। अभी तक उन्हें एक पैसे की भी प्रशासनिक मदद नहीं मिली है। विधायक की बात तो बहुत दूर है, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि या सत्ताधारी दल का एक छोटा नेता भी उनसे मिलने नहीं आया। इससे यह प्रतीत होता है कि पुलिस निष्क्रिय क्यों है। सत्ताधारी दल की मंशा क्या है। उन्होंने कहा कि मृतक बिपिन अग्रवाल की लड़ाई वे स्वयं लड़ेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनसेट

    सिटीजन फोरम ने आयोजित किया अभिनंदन समारोह

    जासं, मोतिहारी : चम्पारण आने पर सिटीजन फोरम द्वारा बीके गार्डन में सामाजिक व आईटीआई कार्यकर्ता विकास चंद्र उर्फ गुड्डू बाबा का अभिनंदन किया गया। गुड्डू बाबा अपनी पत्नी के साथ यहां पहुंचे हैं। अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता फोरम के अध्यक्ष वीरेंद्र जालान ने की। उनका विस्तृत परिचय से फोरम के सह सचिव राम भजन ने कराया। इसके उपरांत फोरम के कार्यकारिणी सदस्य मुन्ना कुमार ने अंगवस्त्र व माला से उन्हें सम्मानित किया। वही फोरम की शांति समिति की प्रवक्ता बिटी शर्मा ने उनकी पत्नी अंजू रोमा को अंगवस्त्र व माला पहनाया। विकास चंद्र उर्फ गुड्डू बाबा ने अपने संबोधन में लोगों का आह्वान किया कि हर व्यक्ति में प्रभु प्रदत शक्ति विद्यमान है बस उसको जगाने की जरूरत है। उन्होंने गंगा शुद्धिकरण अभियान 1998 की चर्चा करते हुए उस घटनाक्रम का जिक्र किया जिसने उनके जीवन की धारा बदल दी। उन्होंने कहा जिद करो-दुनिया बदलो और इसमें उन्हें सफलता मिली। मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के दीपक अग्रवाल, संजय जायसवाल, सुधीर अग्रवाल, साजिद हुसैन, मनीष कुमार, अजय कुमार गुप्ता, हरीश कुमार, राकेश कुमार, अरुण कुमार, तेजस्वी कुमार, रवि गुप्ता, नीरज आनंद आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।