Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोल्ड मेडल जीतने वाले चंपारण के लाल का अरेराज में भव्य स्वागत

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 09 Nov 2021 10:53 PM (IST)

    दिल्ली में प्रथम राष्ट्रीय रेसलिग ग्रैपलिन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर आए पूर्वी चंपारण के खिलाड़ी शशिकांत सिंह ने मंगलवार को अरेराज स्थित बाबा सोम ...और पढ़ें

    Hero Image
    गोल्ड मेडल जीतने वाले चंपारण के लाल का अरेराज में भव्य स्वागत

    मोतिहारी । दिल्ली में प्रथम राष्ट्रीय रेसलिग ग्रैपलिन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर आए पूर्वी चंपारण के खिलाड़ी शशिकांत सिंह ने मंगलवार को अरेराज स्थित बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के उपरांत खिलाड़ी श्री सिंह ने मंदिर के पीठाधीश महामंडलेश्वर स्वामी रविशंकर गिरी को अंगवस्त्रम देकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर ने कहा कि गोल्ड मेडल जीतने वाले इस युवा खिलाड़ी ने चंपारण का नाम रौशन किया है। इस दौरान ब्रावो फार्मा के सीएमडी राकेश पांडेय एवं अरेराज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद धर्मेंद्र कुमार उर्फ मंटू दुबे ने खिलाड़ी को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। ब्रावो फार्मा के सीएमडी श्री पांडेय ने कहा कि हमारे चंपारण के युवा हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। यह चंपारण के लिए गौरव की बात है। वहीं, मुख्य पार्षद श्री दुबे ने खिलाड़ी का हौसला अफजाई करते हुए 11 हजार रुपये का चेक प्रदान किया। उन्होंने कहा कि इससे इस क्षेत्र के खिलाड़ियों को न सिर्फ प्रेरणा मिलेगी बल्कि उनका मनोबल भी बढ़ेगा। शशिकांत मोतिहारी निवासी बिहार जदयू के सचिव अमरेंद्र सिंह के पुत्र हैं। शशिकांत ने बताया कि वे सात साल से दिल्ली में क्रॉस ट्रेन फाइट क्लब में कोच सिद्धार्थ सिंह के नेतृत्व में अभ्यास करते रहे हैं। इस साल भारत में आयोजित रेसलिग ग्रैपलिन गेम में विजयी हुए हैं। ये मास्टर्स इन फिजिकल एजुकेशन की पढ़ाई भी अभी कर रहे हैं। खिलाड़ी को सम्मान देने के लिए अरेराज निवासी श्रवण दास द्वारा अपने आवास पर एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। वहीं, अनुमंडल क्षेत्र के जदयू नेता मंटू दुबे, मनीष कुमार पांडेय, जितेंद्र सिंह, कौशल किशोर सिंह, केशव कृष्णा, जन्मेजय पटेल, जितेंद्र कुमार सहित अन्य लोगों ने खिलाड़ी को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें