Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: पूर्वी चंपारण में पेड़ से लटकता मिला लड़की का शव, इसी साल होने वाली थी शादी; प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका

    Updated: Sat, 06 Jan 2024 11:58 PM (IST)

    बिहार के पूर्वी चंपारण में शनिवार को पेड़ से लटका युवती का शव मिला। युवती के घरवाले उसकी हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि अबतक थाने में लिखित आवेदन नहीं दिया है। पुलिस ने शनिवार को युवती का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथमदृष्टया हत्या का मामला लग रहा है।

    Hero Image
    पूर्वी चंपारण में पेड़ से लटकता मिला लड़की का शव। (सांकेतिक फोटो)

    संवाद सहयोगी, सुगौली (पूर्वी चंपारण)। बिहार के पूर्वी चंपारण में सुगौली थाना क्षेत्र के छोटा बंगरा सरेह में शनिवार को पेड़ से लटका युवती का शव मिला। स्वजन ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि थाने में लिखित आवेदन नहीं दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने शनिवार को युवती का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सहायक पुलिस अधीक्षक श्री राज ने बताया कि प्रथमदृष्टया हत्या का मामला लग रहा है। अभी तक स्वजन ने आवेदन नहीं दिया है।

    जानकारी के अनुसार, हरसिद्धि थाने के सिसवा गांव निवासी मुन्नीलाल महतो की पुत्री कृष्णावती कुमारी (18) बीते सात वर्षों से बंगरा निवासी अपने मौसा रंगीला चौधरी के यहां रहती थी।

    मौसेरे भाई मुन्नीलाल चौधरी ने बताया कि कृष्णावती शुक्रवार शाम पांच बजे घर से निकली थी। देर शाम तक घर नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन की गई।

    हत्या कर पेड़ से शव लटका दिया

    मौसेरे भाई ने आगे बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति के यहां जब पूछताछ के लिए पहुंचे तो उसने मारपीट की। इसकी सूचना पुलिस के डायल-112 को दी गई। शनिवार की सुबह 10 बजे सूचना मिली कि बहन की हत्या कर पेड़ से शव लटका दिया गया है।

    18 अप्रैल को होनी थी युवती की शादी

    एएसपी ने बताया कि उक्त युवती की शादी तय थी। 18 अप्रैल को विवाह होने वाला था। पुलिस प्रेम प्रसंग को लेकर भी मामले की पड़ताल कर रही है।

    थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम युवती मोबाइल से किसी युवक से बातचीत कर रही थी। इसे लेकर स्वजन ने उसे काफी समझाया। इसी बीच शनिवार को यह घटना घट गई। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।