Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में बुक डेढ़ लाख की विदेशी शराब जब्त

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 06 Mar 2021 11:39 PM (IST)

    बापूधाम मोतिहारी रेलवे सुरक्षा बल ने शनिवार को स्टेशन पर खड़ी 02557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन की एसएलआर बोगी से तकरीबन डेढ़ लाख रुपये मूल्य की विदेशी शराब जब्त की है। जब्त शराब आनंद बिहार स्टेशन के पार्सल कार्यालय से बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के लिए भेजी गई थी।

    Hero Image
    सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में बुक डेढ़ लाख की विदेशी शराब जब्त

    मोतिहारी । बापूधाम मोतिहारी रेलवे सुरक्षा बल ने शनिवार को स्टेशन पर खड़ी 02557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन की एसएलआर बोगी से तकरीबन डेढ़ लाख रुपये मूल्य की विदेशी शराब जब्त की है। जब्त शराब आनंद बिहार स्टेशन के पार्सल कार्यालय से बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के लिए भेजी गई थी। बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद शराब की इतनी बड़ी खेप पकड़े जाने का यह पहला मामला है। इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। हालांकि, शराब तस्कर सप्तक्रांति ट्रेन से ही बापूधाम स्टेशन पर उतरा था, लेकिन शराब की खेप पकड़ में आने के कारण वह वहां से चुपके से खिसक गया। जानकारी के मुताबिक सप्तक्रांति स्पेशल एक्स. के रियर एसएलआर संख्या 15860सी/ईसी से पार्सल कर्मियों द्वारा माल अनलोडिग की जा रही थी। इस क्रम में स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान राजेश सिंह यादव द्वारा चेकिग के दौरान शराब की गंध मिलने पर इसकी सूचना पोस्ट कमांडर बापूधाम मोतिहारी को दी। सूचना पर पोस्ट कमांडर अर्जुन कुमार यादव के नेतृत्व में सब इंसपेक्टर मो. तनवीर अख्तर, जवान मयंक कुमार, संजीव कुमार तथा महिला सिपाही नेहा कुमारी ने मौके पर पहुंचकर वाणिज्य अधीक्षक (पार्सल) अजय कुमार को मेमो देकर उतारे गए माल की जांच करने हेतु अनुरोध किया। जांच के दौरान प्रतिबंधित शराब रॉयल स्टेग 750 एमएल की 48 बोतलें तथा ब्लेंडर प्राइड 750 एमएल की 46 पीस सील पैक बोतलें पाई गई। पोस्ट कमांडर श्री यादव ने बताया कि बरामद प्रतिबंधित शराब आनंद विहार से बापूधाम मोतिहारी तक बीरेंद्र दुबे के नाम से बुक था। इस संबंध में प्राथमिकी के साथ अग्रिम कार्यवाही के लिए राजकीय रेल थाना बापूधाम को सौंप दिया गया है।

    ------------------------------------------

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें