Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में बेखौफ बदमाश: दिनदहाड़े बीच गांव में युवक को मारी गोली, मरने तक चाकू से सीने में करते रहे लगातार वार

    पूर्वी चंपारण के संग्रामपुर में मंगलवार को दिन-दहाड़े बीच सड़क पर बाइक सवार बदमाशों ने चाकू और गोली मारकर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। बीच गांव में हुई घटना के बारे में गांव के लोग कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं। घटना के तह तक जाने के लिए डॉग स्क्वॉर्ड और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी हुई है।

    By Satyendra Kumar JhaEdited By: Mohit TripathiUpdated: Tue, 05 Sep 2023 06:41 PM (IST)
    Hero Image
    बीच गांव में सड़क पर युवक के सीने में हत्यारों ने मारी गोली। जागरण

    जागरण टीम, मोतिहारी/संग्रामपुर (पूर्वी चंपारण): पूर्वी चंपारण के संग्रामपुर थानाक्षेत्र के घुसियार गांव में दिन-दहाड़े बीच सड़क पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने चाकू और गोली मार एक युवक की हत्या कर दी। बदमाशों ने युवक के सीने में गोली मारी है। शव को देखने से लगता है कि युवक के सीने पर चाकू से तबतक वार किया गया, जबतक उसकी मौत नहीं हो गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार दोपहर दो बजे हुई घटना के पांच घंटे बाद भी युवक की पहचान नहीं की जा सकी है। बीच गांव में हुई घटना के बारे में गांव के लोग कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं।

    इस बीच घटना की सूचना पर अरेराज पुलिस उपाधीक्षक रंजन कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने शव को बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के तह तक जाने के लिए पुलिस ने डॉग स्क्वॉर्ड और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी हुई है।

    जानी दुश्मनी में हत्या!

    पुलिस ने घटनास्थल से युवक की बाइक, लैपटॉप, बैग और सेलफोन के अलावा युवक की अन्य चीजें बरामद की हैं। युवक के गले में सोने की चेन, हाथ में अंगूठी भी पाई गई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच के मुताबिक, हत्यारों ने जानी दुश्मनी के कारण ही युवक की हत्या की है।

    यदि लूट की मंशा से हत्या की गई होती तो युवक का लैपटॉप और मोबाइल के अलावा उसके आभूषण बदमाश क्यों नहीं ले गए। अब इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर गांव के लोगों की ओर से कोई भी कुछ क्यों नहीं बोल रहा।

    जांच में जुटी पुलिस टीम

    घटनास्थल के आसपास लोगों के घर हैं, फिर भी किसी ने गोली चलने की आवाज तक नहीं सुनी। इन तमाम तथ्यों की जांच में जुटी पुलिस डॉग स्क्वॉर्ड और एफएसएल की टीम के साथ जांच कर रही है। डीएसपी ने थानाध्यक्ष गौतम कुमार को कई बिंदुओं पर निर्देश दिए हैं।

    क्या बोले अधिकारी

    घटना की जांच की जा रही है। गांव के लोग कुछ भी बोल नहीं रहे। युवक के पास से मिली बाइक व अन्य चीजों के आधार पर उसकी पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। एफएसएल व डाग स्क्वार्ड की टीम के साथ जांच की जा रही है। शीघ्र ही पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।

    रंजन कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, अरेराज (पूर्वी चंपारण)