Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: लालू को लगी नजर! मंच टूटा, माइक खराब, अब पंखा गिरा

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Sat, 17 Oct 2015 08:59 AM (IST)

    राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की चुनावी रैलियों में आजकल कुछ न कुछ गलत हो रहा है। कभी मंच टूट रहा है तो कभी माइक खराब। आज मोतिहारी में उनके संबोधन के दौरान सिलिंग फैन टूटकर गिर गया।

    Hero Image

    पूर्वी चंपारण। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की चुनावी रैलियों में आजकल कुछ न कुछ गलत हो रहा है। कभी मंच टूट रहा है तो कभी माइक खराब। शुक्रवार को मोतिहारी में उनकी रैली के दौरान सिलिंग फैन टूटकर गिर गया। लालू के साथ हो रही इन घटनाओं पर एक मतदाता ने तंज कसा, शायद उन्हें किसी की नजर लग गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माेतिहारी विधानसभा क्षेत्र के लख़ौरा में आज दोपहर राजद की चुनावी रैली हो रही थी। इस दौरान मंच पर टंगा पंखा अचानक गिर पड़ा। घटना के समय लालू मंच पर चाय पी रहे थे। बताया जा रहा है कि पंखा उनके दाहिने हाथ पर गिरा, जिससे उन्हें चोट लगी। अगर पंखा सिर पर गिरता तो गंभीर दुर्घटना हो सकती थी।

    घटना के बाद कुछ देर के लिए मंच पर अफरा-तफरी मच गयी, लेकिन लालू ने सभा को संबोधित किया। घटना से नाराज राजद सुप्रीमो ने पुलिस अधिकारियों को मंच पर बुलाकर 'अपने अंदाज में' डांट पिलायी। इसके लिए लालू ने एसपी को भी खरी-खोटी सुनाई और इसे सुरक्षा में चूक बताया।

    पहले भी हुईं घटनाएं

    इसके पहले अतरी विधानसभा क्षेत्र के खिजरसराय में जनसभा के दौरान स्वागत करने के लिए प्रत्याशी व कार्यकर्ताओं के नहीं रहने से लालू का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया था। वहां भीड़ कम थी। माइक भी खराब था। राजद सुप्रीमो ने माइक वाले से लेकर स्थानीय नेताओं तक, सबों को जमकर फटकार लगाई थी।

    इसके बाद अरवल के मधुबन मैदान में सभा मंच ठीक उस समय टूट गया, जब राजद सुप्रीमो संबोधित कर रहे थे। लालू की अन्य कई सभाओं में भी माइक खराब मिले, जिससे वे नाराज हुए।