Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: नीतीश कुमार को झटका, जदयू की Ex-MLA ने थामा PK का हाथ; सियासी पारा हाई!

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 07:39 PM (IST)

    पूर्वी चंपारण के गोविंदगंज से तीन बार जदयू विधायक रहीं मीना द्विवेदी ने प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज का दामन थाम लिया है। पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने उन्हें पार्टी में शामिल किया। टिकट कटने से नाराज मीना ने जदयू पर कार्यकर्ताओं को महत्व न देने का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    नीतीश कुमार को झटका, जदयू की Ex-MLA ने थामा PK का हाथ

    संवाद सहयोगी, अरेराज (पूर्वी चंपारण)। गोविंदगंज से जदयू की टिकट पर तीन बार विधायक रहीं मीना द्विवेदी ने प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज का दामन थाम लिया है। वो पूर्व विधायक सह बाहुबली नेता स्व. देवेंद्र नाथ दुबे की भाभी हैं। तीन बार गोविंदगंज सीट से विधायक रह चुकीं मीना द्विवेदी ने बुधवार को पटना में आयोजित कार्यक्रम में सदस्यता ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर ने उन्हें पार्टी का पीला गमछा ओढ़ाकर उनका स्वागत किया और सदस्यता दिलाई। मीना के देवर देवेंद्र नाथ दुबे चंपारण के चर्चित बाहुबली रहे, जो जेल में रहते हुए भी गोविंदगंज से विधायक बने थे। 1998 में उनकी हत्या कर दी गई थी।

    इसके बाद उनके पति भूपेंद्र नाथ दुबे विधायक बने। फिर 2005 और 2010 के चुनावों में मीना द्विवेदी ने जदयू से लगातार जीत दर्ज की।

    हालांकि, 2015 और 2020 में गठबंधन की वजह से जदयू को गोविंदगंज सीट नहीं मिली और उनका टिकट कट गया। उन्होंने जदयू से इस्तीफा देने का कारण कार्यकर्ताओं व स्वयं को पार्टी द्वारा किसी प्रकार का महत्व नहीं देना बताया है।

    मोतिहारी विधायक को अपशब्द बोलते वीडियो प्रसारित करने में दो गिरफ्तार

    दूसरी ओर, मोतिहारी नगर के भाजपा विधायक प्रमोद कुमार को अपशब्द बोलते वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने दो यू-ड्यूबर को गिरफ्तार किया है। विधायक के निजी सचिव हिमांशु दूबे ने इंटरनेट मीडिया पर गाली-गलौज का वीडियो प्रसारित होने के बाद साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    उस आधार पर साइबर थाने की पुलिस ने वीडियो प्रसारित करनेवाले दो युवकों को चिह्नित कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। साइबर थाना के डीएसपी अभिनव परासर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित विरेश कुमार लखौरा गणेश टोला वार्ड नंबर-14 का निवासी है, जबकि दूसरा पिंटू कुमार मुफस्सिल के ढेकहां बाजार लक्ष्मण टोला का निवासी है।

    मामले में पीए हिमांशु दूबे ने 20 अगस्त को साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।छापेमारी साइबर थाना के इंस्पेक्टर मनीष कुमार के नेतृत्व में की गई। -