Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रत्येक वर्ष 10 लाख से अधिक लोगों की नशापान से मृत्यु

    केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि आजकल युवाओं में नशापान पैशन बन गया है। यह मैटर आफ स्टेटस भी बनता जा रहा है। युवाओं का ड्रग एडिक्ट होना मर्डर जैसी घटनाओं में बढ़ोतरी का मुख्य कारण है।

    By JagranEdited By: Updated: Sat, 16 Jul 2022 12:48 AM (IST)
    Hero Image
    प्रत्येक वर्ष 10 लाख से अधिक लोगों की नशापान से मृत्यु

    मोतिहारी । केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि आजकल युवाओं में नशापान पैशन बन गया है। यह मैटर आफ स्टेटस भी बनता जा रहा है। युवाओं का ड्रग एडिक्ट होना मर्डर जैसी घटनाओं में बढ़ोतरी का मुख्य कारण है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 10 लाख से अधिक लोगों की मृत्यु नशा करने से हो जाती है। वे शु्क्रवार को महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मानविकी एवं भाषा संकाय और एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 'ड्रग्स और शराब के खिलाफ जागरूकता' विषयक ई-परिचर्चा में बोल रहे थे। उन्होंने देश के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे किसी प्रकार के नशीले पदार्थों के सेवन से बचें। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को नशा मुक्ति को लेकर शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने की। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य वक्ता के रूप में कोल्हान यूनिवर्सिटी चाईबासा की पूर्व कुलपति प्रो. शुक्ला मोहंती ने कहा कि देश में नशे का प्रभाव युवा वर्ग पर अत्यधिक बढ़ रहा है। युवाओं को नशे के सेवन से बचाने के लिए अभिभावकों की भी बड़ी जिम्मेदारी होती है। युवाओं को मित्रता करते समय भी इन चीजों का ध्यान रखना चाहिए की संगति में नशे का सेवन न हो। नशा निषेध ही सशक्त भारत का नींव रखेगा। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने कहा कि देश को प्रगति पथ पर अग्रसर रखने के लिए युवाओं के बीच नशा मुक्ति को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। उन्होंने नशे से होने वाले स्वास्थ्य समस्याओं का उल्लेख भी किया तथा भविष्य में होने वाली समस्याओं को भी बताया। अपने वक्तव्य की अंतिम कड़ी में उन्होंने सभी अतिथियों एवं केंद्रीय मंत्री को विश्वविद्यालय में आने हेतु आमंत्रित भी किया। कार्यक्रम में नशा मुक्त समाज आंदोलन के राष्ट्रीय कार्यक्रम संयोजक अक्षतकांत ने विशिष्ट वक्ता के रूप में अपने विचारों को रखा। कार्यक्रम का संयोजन मानविकी एवं भाषा संकाय के अधिष्ठाता प्रो. प्रसून दत्त सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष बिमलेश कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के सभी संकायों के शिक्षक, अधिकारीगण, शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें