सप्तक्रांति में RPF ने मारी रेड, नूरजहां के ट्रॉली बैग को खंगाला; अंदर से जो मिला... फटी रह गई आंखें!
बापूधाम मोतिहारी में रेलवे सुरक्षा बल ने सप्तक्रांति एक्सप्रेस में छापेमारी कर एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। महिला के पास से 750 एमएल की 22 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद की गई हैं। आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि महिला शराब की खेप लेकर जा रही है। महिला को गिरफ्तार कर राजकीय रेल थाना को सौंप दिया गया है।

संवाद सहयोगी, मोतिहारी। बापूधाम मोतिहारी रेलवे सुरक्षा बल ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जाने वाली डाउन 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस में छापामारी कर अंग्रेजी शराब के खेप के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पकड़ी गई आरोपित महिला चकिया थानाक्षेत्र के बांसघाट निवासी नूरजहां खातून बताई जाती है। आरपीएफ ने उसके पास से जब्त ट्राली बैग एवं एयर बैग से 750 एमएल का 22 बोतल सिग्नेचर और रायल चॉलेंज नामक अंग्रेजी शराब बरामद की है।
छापेमारी टीम का नेतृत्व आरपीएफ पोस्ट के कमांडर भरत प्रसाद कर रहे थे, जबकि टीम में एएसआई शैलेंद्र सिंह, राकेश कुमार, जवान रामायण महतो, महिला सिपाही प्रीति कुमारी शामिल थी।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सप्तक्रांति की एसी बोगी से महिला तस्कर के द्वारा शराब की खेप लाई जा रही है। सूचना मिलने के बाद पोस्ट कमांडर भरत ने प्लेटफॉर्म नंबर एक पर अपना जाल बिछाया था।
ट्रेन के आने के बाद महिला धंधेबाज एसी-वन से हरे रंग का ट्रॉली बैग और काला रंग का एयर बैग लेकर नीचे उतर कर निकास द्वार की ओर बढ़ने लगी। इसी क्रम में आरपीएफ के अधिकारी व जवानों को देखकर महिला ट्रॉली और एयर बैग छोड़ कर भागना चाही।
इसी बीच महिला सिपाही प्रीति ने महिला को खदेड़कर पकड़ लिया। आरपीएफ ने इस मामले में आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद महिला तस्कर और जब्त शराब बापूधाम राजकीय रेल थाना को सौंप दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।