Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Road Accidnet: सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से टकराई कार, उड़े परखच्चे; दो लोगों की मौके पर मौत

    Updated: Sun, 25 May 2025 05:14 PM (IST)

    पूर्वी चंपारण में खजुरिया-केसरिया मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। मृतकों में नीरज कुमार और ज्ञांति देवी शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से एक को पटना रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    सड़क हादसे में मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, डुमरियाघाट। स्टेट हाइवे 74 पर खजुरिया केसरिया मार्ग में हुसैनी (जलवाटोली) गांव के समीप शनिवार रात डेढ़ बजे के करीब एक भीषण सड़क हादसा हो गया।

    इसमें नयागांव (केसरिया) से लखनऊ जा रहे तेज रफ्तार कार और सड़क पर खड़े ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में मौके पर ही कार सवार पांच लोगों में दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतकों की पहचान पूर्वी चंपारण के नगर थाना मोतिहारी के बलुआ टाल वार्ड नंबर 27 निवासी नीरज कुमार (59) के रूप में की गई, जो दिनेश्वर प्रसाद के पुत्र थे।

    वहीं, दूसरी मृतक एक महिला ज्ञांति देवी (40) हैं जो केसरिया थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी है। वह मुन्ना प्रसाद की पत्नी थी। वहीं, घायलों में ज्ञांती देवी के पति मुन्ना प्रसाद और उसका दस वर्षीय पुत्र अनमोल कुमार है। वहीं, तीसरा जख्मी चंद्रशेखर कुमार साह है, जो पूर्वी चंपारण जिले के दरपा थाना के बगही गांव का रहने वाला है।

    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ज्ञांति देवी जन प्रगति पार्टी से केसरिया विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी की दावेदार थीं। जबकि नीरज कुमार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बताए जा रहे हैं।

    हालांकि, पार्टी स्तर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है। हादसे के संबंध में बताया जा रहा है कि यह सभी लोग रेनो ट्रिबर कार से मोतिहारी से नयागांव गए थे। वहां से देर रात करीब डेढ़ बजे पार्टी के ही किसी कार्य और मीटिंग को लेकर लखनऊ जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया।

    हादसे को लेकर बताया गया कि नयागांव से करीब तीन किमी दूरी तय करने के बाद उनकी कार जलवाटोली गांव के समीप पहुंची। सड़क के बाएं साइड में पहले से एक ट्रक खराब होकर सड़क पर ही खड़ा था। इसी दौरान पीछे से यह कार उस खड़े ट्रक से टकरा गई।

    टक्कर के बाद एक जोरदार आवाज हुई और घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। गांव के आस-पास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। वहीं, पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच राहत और बचाव कार्य शुरू किया। कार ट्रक के पीछे से अंदर जाकर पिचक गई थी। वहीं, कार के चिथड़े उड़ गए थे।

    सभी जख्मी गाड़ी के अंदर फंसे हुए थे। पुलिस ने जेसीबी की सहायता से ट्रक को कार से अलग कराया। वहीं, ग्रामीणों की सहायता से गाड़ी में फंसे मृतकों के शव और जख्मियों को कार से बाहर निकलवाया।

    पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पहले स्थानीय नर्सिंग होम भेजा, फिर वहां से मोतिहारी रेफर किया गया। इधर घायलों में अनमोल की हालत नाजुक देख उसे पटना रेफर किया गया है।

    मृतका ज्ञांति को तीन पुत्री एवं एक पुत्र है जिसमें मुस्कान कुमारी (17), अणु कुमारी (15), सिमरन कुमारी (13) शामिल हैं। वही पुत्र अनमोल कुमार (10) वर्ष जो हादसे में जख्मी है। ज्ञांती के पति ट्रक चालक व ट्रक ऑनर भी है।

    थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि कार और ट्रक को सड़क से हटवा कर उन्हें जब्त कर लिया गया है। वहीं, मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

    परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। लोगों का कहना है कि सड़क पर ट्रक खड़ा नहीं रहता तो हादसा नहीं होता। यदि ट्रक चालक गाड़ी के पीछे और चारों बगल रेडियम वाला सड़क स्टॉपर लगाया रहता तो इस हादसे को टाला जा सकता था।