Updated: Thu, 18 Sep 2025 09:32 PM (IST)
पूर्वी चंपारण पुलिस ने तेल कटवा गिरोह के पांच अपराधियों पर दस-दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इन अपराधियों पर कोटवा में ढाबा संचालक के पिता उपेंद्र राय की हत्या का आरोप है। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने तकनीकी जांच के बाद यह घोषणा की है जिसमें सभी के खिलाफ सबूत मिले हैं। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है पर अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
जागरण संवाददाता, मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिले की पुलिस ने अंतर-जिला तेल कटवा गिरोह के पांच अपराधियों के खिलाफ दस-दस हजार के इनाम की घोषणा की है। सभी पर 15 जुलाई की रात तेल काटने के क्रम में कोटवा निवासी ढाबा संचालक चुटुन राय के पिता उपेंद्र राय की हत्या करने का आरोप है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जिन लोगों के खिलाफ इनाम की घोषणा की गई है उनमें मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थानाक्षेत्र के पकरी बसारत निवासी चंदन गिरि, देवरिया थाना क्षेत्र के बंगरा निवासी विकास राय उर्फ पकौड़ी, साहेबगंज थानाक्षेत्र के इमलिया माधोपुर हजारी निवासी चंदन कुमार, इसी थाना क्षेत्र के सेमरा निवासी धीरज कुमार और पूर्वी चंपारण जिले के बीजधरी थानाक्षेत्र के सुंदरापुर निवासी जूठन कुमार शामिल हैं।
इन सभी के खिलाफ कोटवा थाने में कांड संख्या 270-25 के तहत हत्या व आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज है। बताया गया है कि सभी अपराधियों ने मिलकर कोटवा में ढाबा संचालक के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्याकांड की जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी जांच के क्रम में सभी पांच अपराधियों के खिलाफ साक्ष्य पाया है।
जिसके बाद सबके सिर पर दस-दस हजार रुपये के इनाम की घोषणा पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने की है। बता दें कि घटना के बाद पुलिस ने क्लोज सर्किट टेलीविजन कैमरा व मोबाइल कॉल डिटेल के अतिरिक्त अन्य तकनीकी साक्ष्य पाए हैं।
घटना के बाद से पुलिस सबकी खोज में लगातार छापेमारी कर रही है। अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इस स्थिति में पुलिस अब इनके खिलाफ इनाम घोषित करने के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी करने में लगी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।