Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    East Champaran News: रक्सौल में सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, पति गंभीर रूप से घायल

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 03:27 PM (IST)

    East Champaran News तेज रफ्तार कंटेनर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। उसकी पहचान रक्सौल शिवपुरी कालेज रोड वार्ड संख्या 19 निवासी रवि कुमार गुप्ता की पत्नी सुषमा देवी के रूप में हुई है। वहीं इस हादसे में उसके पति रवि कुमार गुप्ता भी गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज स्थानीय अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में चल रहा है।

    Hero Image
    घटना से आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर आवागमन बाधित कर दिया। जागरण

     जागरण संवाददाता, रक्सौल (पूर्वी चंपारण)। आइसीपी बाइपास सड़क के पास स्थित मद्यनिषेध चेकपोस्ट के सामने हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। उसका पति इसी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा तेज रफ्तार कंटेनर की चपेट में आने हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतका की पहचान रक्सौल शिवपुरी कालेज रोड वार्ड संख्या 19 निवासी रवि कुमार गुप्ता की पत्नी सुषमा देवी के रूप में हुई है। वहीं इस हादसे में घायल रवि कुमार गुप्ता का इलाज स्थानीय अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में चल रहा है। इस दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर प्रदर्शन किया।

    सूचना मिलते ही डीएसपी मनीष आनंद व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। वहीं, वार्ड पार्षद सह राजद नेता सोनू गुप्ता भी घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराया। हादसे की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में स्वजन और स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गए।

    जिससे कुछ देर के लिए सड़क जाम की स्थिति बन गई। बताया जा रहा है कि रक्सौल से मोतिहारी की ओर जा रही कंटेनर ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे यह दर्दनाक घटना घटी।

    डुमरियाघाट में दो बाइकों की भिड़ंत, चार जख्मी

    डुमरियाघाट : स्टेट हाइवे 74 पथ पर हुसैनी बाजार के समीप शनिवार को दो तेज रफ्तार बाइकों के बीच में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइक पर सवार चार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। युवकों में अभिराज कुमार एवं अंकित कुमार हैं। दोनों केसरिया थाना क्षेत्र के खिजिरपुरा गांव के निवासी हैं।

    वहीं तीसरा जख्मी युवक गुड्डू कुमार है जो हुसैनी उतरी पंचायत के वार्ड सात का रहने वाला है जो राम मिलन पासवान का पुत्र बताया जा रहा है। वही चौथे युवक की पहचान नहीं हो सकी है। जिसकी हालत काफी गंभीर बताई जाती है। जिसे बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया गया है।

    हादसे के संबंध में बताया जाता है कि दोनों बाइक एक दूसरे के विपरीत दिशा से आ रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार होने के कारण दोनों बाइक चालक अपना संतुलन खो बैठा और एक दूसरे से टकरा गया। जिसमें दोनों बाइक पर सवार चार युवक जख्मी हो गए।

    वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों युवकों इलाज के लिए केसरिया पीएचसी भेजा जहां चिकित्सकों ने एक जख्मी की हालत गंभीर देख उसे रेफर कर दिया। जिसकी पहचान नहीं हो सकी है। थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेंदु ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।