Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    East Champaran: केसरिया में तालाब में नहाने गए सगे भाई-बहन समेत तीन बच्चों की डूबकर मौत, गांव में पसरा मातम

    By Sanjay K UpadhyayEdited By: Prateek Jain
    Updated: Sat, 09 Sep 2023 01:17 AM (IST)

    East Champaran News पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थानाक्षेत्र के भगवतिया गांव में शुक्रवार को गांव के ही तालाब में नहाने गए भाई-बहन समेत तीन बच्चे डूब गए। बच्चों के डूबने की सूचना जबतक स्वजन व ग्रामीणों तक पहुंची तबतक बच्चों की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तालाब से शवों को ग्रामीणों के सहयोग से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजनों को सौंप दिए।

    Hero Image
    घटना स्थल पर मौजूद लोग रामजनकी पोखरा

    केसरिया (पूर्वी चंपारण), संवाद सहयोगी। Bihar News: पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थानाक्षेत्र के भगवतिया गांव में शुक्रवार को गांव के ही तालाब में नहाने गए भाई-बहन समेत तीन बच्चे डूब गए।

    बच्चों के डूबने की सूचना जबतक स्वजन व ग्रामीणों तक पहुंची तबतक बच्चों की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तालाब से शवों को ग्रामीणों के सहयोग से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजनों को सौंप दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मरनेवालों बच्‍चों में भगवतिया गांव के वार्ड संख्या-आठ निवासी राहुल सिंह के दो बच्चे (भाई-बहन) पुत्र अंकुश कुमार (05) व पुत्री डिंपल कुमारी (07) और गांव के ही विनोद पासवान का पुत्र राहुल पासवान (06) शामिल हैं।

    बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री ने शोक जताया

    चांद परसा गांव में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इस घटना को दुखद बताया है। उन्होंने यह निर्देश दिया कि सभी मृतकों के निकटतम स्वजनाें को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि अविलंब उपलब्ध कराई जाए।

    गहरे पानी में चले गए थे बच्‍चे

    बताया गया कि दो बच्चे अंकुश व डिंपल एक साथ स्नान गांव के ही रामजानकी मठ स्थित तालाब में स्नान करने गए थे। वहीं राहुल भी उसी तालाब में स्नान करने गया था। स्नान करने के दौरान बच्चे किनारे से अचानक गहरे पानी में चले गए और डूब गए।

    इस बीच ग्रामीणों की नजर बच्चों पर पड़ी और लोगों को भीड़ तालाब के पास पहुंची। आनन-फानन में तीनों बच्चों को गोताखोरों की मदद से ग्रामीणों ने तालाब से निकालने की कोशिश की, जबतक बच्चे तालाब से निकाले गए तबतक उनकी मौत हो चुकी थी।

    यह भी पढ़ें- भोजपुरी में हम किसी से कम नहीं! खेसारी ने खरीदी डेढ़ करोड़ की कार तो पवन सिंह भी नहीं रहे पीछे, जानें पूरी बात

    सदर अस्‍पताल में किया गया पोस्‍टमॅार्टम

    घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस की टीम ने तीनों के शवों का पोस्टमार्टम मोतिहारी सदर अस्पताल में कराने के बाद स्वजनों को सौंप दिया है।

    बता दें कि राहुल सिंह के दो ही बच्चे थे। दोनों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है। वहीं, राहुल पासवान की मौत के बाद उसके घर में भी स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

    यह भी पढ़ें- बिहार में किसानों के लिए खुशखबरी! इस फल की खेती पर 45 हजार रुपए दे रही है राज्य सरकार, यहां जानें पूरी बात