East Champaran News: 57 लाख के लागत की सड़क बनते ही टूटी, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना पर उठे सवाल
पूर्वी चंपारण के पताही में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल से ग्रामीणों में आक्रोश है। सड़क में दरारें आ रही हैं और पुलिया का निर्माण भी नहीं हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभागीय इंजीनियर लापरवाही बरत रहे हैं। जेई ने जांच का आश्वासन दिया है।

संवाद सहयोगी, पताही। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पताही पूर्वी चंपारण स्थित नन्हकार गांव में बन रही सड़क की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बनने के साथ ही सड़क पर जगह-जगह दरारें नजर आ रही हैं। इससे ग्रामीणों में नाराजगी है।
ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में खुलेआम लापरवाही बरती जा रही है। इसमें घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, एक किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण पर 56 लाख 72 हजार 998 रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
संबंधित एजेंसी द्वारा विगत 8 सितंबर को ही काम शुरू किया गया है। काम शुरू होते ही सड़क की ऐसी स्थिति गुणवत्ता पर सवाल खड़ी कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि योजना के तहत सड़क के साथ एक पुलिया का भी निर्माण होना था, लेकिन संवेदक ने उसका निर्माण नहीं कराया। न तो सड़क का शिलान्यास हुआ और न ही शिलापट्ट लगाया गया।
रखरखाव के लिए 7 सालों तक 2 लाख 57 हजार 427 रुपये का प्रावधान है। गांव के प्रेम शंकर कुमार, उमाशंकर सिंह, दीपक कुमार, मिंटू कुमार, आलोक कुमार, प्रशांत कुमार व अर्जुन मंडल ने बताया कि सड़क बनने से बरसात में जलजमाव की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद थी। लेकिन घटिया निर्माण ने लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।
निर्माण के दौरान विभागीय इंजीनियर कभी आते भी हैं तो सिर्फ औपचारिकता निभाकर लौट जाते हैं। यही वजह है कि संवेदक ने मनमाने ढंग से काम किया और सड़क दरकने लगी। इस संबंध में जेई अभिषेक कुमार ने बताया कि सड़क की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।