PM Modi: 14 जुलाई को मोतिहारी आएंगे पीएम मोदी, सुरक्षा में लगेंगे 7000 जवान; 5 IPS की ड्यूटी भी फिक्स
पूर्वी चंपारण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 12 कंपनी अर्धसैनिक बल और सात हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। गांधी मैदान में कार्यक्रम स्थल पर टेंट का निर्माण जारी है और एक अस्थायी थाना भी खोला गया है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए।

गांधी मैदान में लगने लगा टेंट
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर गांधी मैदान में कार्यक्रम स्थल पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। कार्यक्रम को लेकर टेंट का निर्माण कार्य चल रहा है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को ने बनाए गए अस्थायी थाना भी सक्रिय हो गया है। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल व पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने थाना का निरीक्षण किया तथा वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों व जवानों को सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश दिया।
वहीं, पुलिस केंद्र मोतिहारी स्थित हेलीपैड, मजुराहा लुीठाहां, महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह, जिला अतिथि गृह, कचहरी चौक, रेलवे गुमटी बलुआ चौक व गांधी मैदान संपूर्ण परिसर में गश्ती का निर्देश दिया गया। इन क्षेत्रो में 13 घंटा तक गश्ती होगी। इन स्थलों पर कार्यरत मजदूर व अन्य व्यक्तियों की पहचान की जाए व सुरक्षाकर्मी कड़ी निगरानी रखें।
सभा स्थल पर प्रवेश करने वाले पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी, कर्मी व मजदूर का भी व्योरा हस्ताक्षर के साथ अंकित करें। वहीं थाना में पदस्थापित पुलिस अधिकारी व जवान पहचान पत्र लगाकर ही ड्यूटी करें। वहीं, गांधी मैदान परिसर अंतर्गत चारों दिशाओं में लगातार पैदल गश्ती करें व प्रवेश करने वालों की तलाशी के बाद ही प्रवेश करने की अनुमति दें। वहीं, मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक संजीव कुमार को अस्थायी थाना का संपूर्ण प्रभार सौंपा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।