Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi: 14 जुलाई को मोतिहारी आएंगे पीएम मोदी, सुरक्षा में लगेंगे 7000 जवान; 5 IPS की ड्यूटी भी फिक्स

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 08:24 PM (IST)

    पूर्वी चंपारण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 12 कंपनी अर्धसैनिक बल और सात हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। गांधी मैदान में कार्यक्रम स्थल पर टेंट का निर्माण जारी है और एक अस्थायी थाना भी खोला गया है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए।

    Hero Image
    14 जुलाई को मोतिहारी आएंगे पीएम मोदी, सुरक्षा में लगेंगे 7000 जवान; 5 IPS की ड्यूटी भी फिक्स

    संवाद सहयोगी, मोतिहारी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जिले में आगमन को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। सुरक्षा के लिए 12 कंपनी अर्धसैनिक बल के अलावा सात हजार पुलिस अधिकारी व जवानों को तैनात किया जाएगा। अधिकारी व जवानों के लिए मुख्यालय को पत्र भेजा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 जुलाई को गांधी मैदान का पूरा क्षेत्र एसपीजी के हवाले किया जाएगा। वहीं, जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल व पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बुधवार को यातायात व विधि व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।

    पुलिस सूत्रों के अनुसार, 12 कंपनी अर्धसैनिक बल के अलावा सात हजार बिहार पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है। जानकारी के अनुसार, पांच हजार 500 पुलिस जवान के अलावा 25 सौ पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया जाएगा।

    इस कार्यक्रम में 5 आईपीएस, 55 पुलिस उपाधीक्षक, 139 पुलिस निरीक्षक, दारोगा व जमादार एक हजार लगाए जाएंगे। वहीं, 150 मैनपेग, 200 हैंड डीडीकेटर, पांच डाग स्कायर्ड, पांच बम स्कायर्ड की टीम को भी लगाया गया है।

    188 डीएफएमडी के अलावा वाहनों की जांच के लिए भी पांच यंत्र मंगाया गया है। गांधी मैदान में अस्थायी थाना भी खोला गया है, जिनके द्वारा 24 घंटे लगातार गश्त लगाया जा रहा है।

    गांधी मैदान में लगने लगा टेंट

    प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर गांधी मैदान में कार्यक्रम स्थल पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। कार्यक्रम को लेकर टेंट का निर्माण कार्य चल रहा है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को ने बनाए गए अस्थायी थाना भी सक्रिय हो गया है। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल व पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने थाना का निरीक्षण किया तथा वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों व जवानों को सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश दिया।

    वहीं, पुलिस केंद्र मोतिहारी स्थित हेलीपैड, मजुराहा लुीठाहां, महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह, जिला अतिथि गृह, कचहरी चौक, रेलवे गुमटी बलुआ चौक व गांधी मैदान संपूर्ण परिसर में गश्ती का निर्देश दिया गया। इन क्षेत्रो में 13 घंटा तक गश्ती होगी। इन स्थलों पर कार्यरत मजदूर व अन्य व्यक्तियों की पहचान की जाए व सुरक्षाकर्मी कड़ी निगरानी रखें।

    सभा स्थल पर प्रवेश करने वाले पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी, कर्मी व मजदूर का भी व्योरा हस्ताक्षर के साथ अंकित करें। वहीं थाना में पदस्थापित पुलिस अधिकारी व जवान पहचान पत्र लगाकर ही ड्यूटी करें। वहीं, गांधी मैदान परिसर अंतर्गत चारों दिशाओं में लगातार पैदल गश्ती करें व प्रवेश करने वालों की तलाशी के बाद ही प्रवेश करने की अनुमति दें। वहीं, मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक संजीव कुमार को अस्थायी थाना का संपूर्ण प्रभार सौंपा गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner