Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: एक कॉल... और पत्‍नी के मोबाइल से सिम निकाल बाहर चला गया पति, अगले दिन मिली नदी में लाश

    पश्चिम चंपारण के दरपा थाना क्षेत्र स्थित बेलहिया गांव में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान बेलहिया गांव निवासी मिश्री राय के बेटे ज्योत नारायण राय उर्फ भगत के रूप में हुई है। घटना को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।

    By Laxmikant TripathiEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Thu, 24 Aug 2023 08:53 PM (IST)
    Hero Image
    एक कॉल... और पत्‍नी के मोबाइल से सिम निकाल बाहर चला गया पति, अगले दिन मिली नदी में लाश

    संवाद सूत्र, आदापुर (पूर्वी चंपारण): पश्चिम चंपारण के दरपा थाना क्षेत्र स्थित बेलहिया गांव में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान बेलहिया गांव निवासी मिश्री राय के बेटे ज्योत नारायण राय उर्फ भगत के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।

    बताया जा रहा है कि जिस जगह से शव बरामद हुआ है वहां पर देसी शराब व भुजिया आदि का पैकेट बिखरा हुआ था। माना जा रहा है कि हत्यारा घटना को अंजाम देने से पहले शराब का सेवन भी किए थे। जानकारी के मताबिक, मृतक खेती का काम करता था।

    कॉल आने के बाद घर से निकला पर वापस नहीं आया

    वहीं, इस मामले में मृतक की पत्नी बबीता देवी ने बड़ा खुलासा किया है। उसने बताया कि बुधवार की रात करीब आठ बजे ज्योतनारायण घर पर खाना खा रहे थे। इस दौरान उनके मोबाइल पर एक फोन आया और उसने घर से बाहर निकलने को कहा।

    रात होने पर मृतक की पत्नी बाहर जाने से मना करने लगी। इतने में ही फोन करने वाला व्यक्ति ने कहा कि पत्नी का भी मोबाइल साथ लेकर चले आओ।

    मृतक ने पत्नी का मोबाइल तो नहीं, लेकिन मोबाइल से सिम निकालकर घर से बाहर आ गया और फोन करने वालों के साथ बाइक पर सवार होकर चला गया। इसके बाद से पत्नी उसके लौटने का इंतजार करती रही, लेकिन वह वापस घर नहीं पहुंचा।

    अगले ही दिन सुबह में सूचना मिली कि ज्योतनारायण का शव नदी में पड़ा है, जिसके बाद वह भागते हुए घटनास्थल पर पहुंची।

    गला दबाकर हत्या की आशंका

    पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या कर शव को नदी में फेंके जाने की बात सामने आई है। डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने भी बेलहिया गांव पहुंचकर घटनास्थल पर मौजदू लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली।

    डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हत्या प्रायोजित तरीके से की गई है। फिलहाल, पुलिस विभिन्न पहलुओं पर गहनात से जांच कर रही है। जल्द ही घटना के कारणों का पर्दाफाश कर हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    ग्रामीणों का कहना है कि फोन करने वाले परिचित व्यक्ति की पहचान होते ही हत्या के कारणों का पर्दाफाश हो सकता है। वह कौन व्यक्ति है, जिसके कहने पर ज्योतनारायण घर से बाहर चला गया। साथ ही उस व्यक्ति के कहने पर पत्नी का मोबाइल नहीं मिला तो सिम निकाल कर ले गया।

    खेती कर परिवार का करता था भरण-पोषण

    बताया जा रहा है कि ज्योतनारायण घर में अकेले कमाने वाला था। उसके पिता का देहांत हो चुका है। उसकी तीन बेटी है। अब इन बच्चों की परवरिश की चिंता बढ़ गई है। मृतक खेती करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था।