Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar News: सुगौली से रक्सौल के बीच 110 किलोमीटर के रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन, रेलवे ने बदली पुरानी पटरी

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 12:56 PM (IST)

    मोतिहारी के सुगौली-रक्सौल रेलखंड पर 27 किलोमीटर तक पुरानी रेल पटरी को बदलकर नई 60 किलो की आधुनिक रेल पटरी बिछाने का कार्य पूरा हो गया है। यह कार्य आधुनिक मशीन पीक्यूआरएस द्वारा किया गया। अब इस खंड पर ट्रेनें 110 किमी प्रति घंटे की गति से चल सकेंगी। शेष दो किलोमीटर का कार्य सितंबर तक पूरा हो जाएगा।

    Hero Image
    सुगौली से रक्सौल के बीच 110 किलोमीटर के रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन

    संवाद सहयोगी, मोतिहारी। रेलखंड के सुगौली-रक्सौल स्टेशन के बीच 27 किलोमीटर पुरानी 52 किलो की रेल पटरी हटाकर 60 किलो की आधुनिक रेल पटरी को बिछाने का कार्य संपन्न कराया गया। अब सुगौली से रक्सौल के बीच 110 किलोमीटर के रफ्तार से ट्रेन दौड़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल पटरी बिछाने का कार्य बापूधाम मोतिहारी के सहायक मंडल अभियंता अखिलेश कुमार मिश्र की देखरेख में संपन्न कराया गया। इस कार्य को आधुनिक मशीन पीक्यूआरएस मशीन के माध्यम से कुशल इंजीनियरों ने संपन्न कराया।

    रेल पटरी बिछाने के कार्य में सीनियर सेक्सन इंजीनियर रेल पथ कार्य किशोर कुमार और सीनियर सेक्सन इंजीनियर रेल पथ स्पेशल नरेश कुमार सहयोग कर रहे थे।

    जानकारी के मुताबिक, सुगौली से रक्सौल स्टेशन के बीच 29 किलोमीटर तक 60 किलो की रेल पटरी बिछाने का कार्य कराया जाना था। जिसमें से 27 किलोमीटर रेल पटरी बिछाने का कार्य रविवार की शाम संपन्न करा लिया गया।

    शेष दो किलोमीटर तक रेल पटरी बिछाने का कार्य सितंबर माह में पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद सुगौली से रक्सौल तक ट्रेनों की स्पीड 110 किलोमीटर रफ्तार की हो जाएगी। इस कार्य को प्रत्येक दिन तीन घंटे का ब्लॉक लेकर संपन्न कराया गया।

    ट्रेनों पर पत्थरबाजी राेकने को आरपीएफ विद्यालयों में चला रहा जागरूकता अभियान

    मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। इसपर रोक लगाने के लिए रेलवे सुरक्षा बल विद्यालयों में छात्रों के बीच जागरूकता अभियान चला रही है। इसी कड़ी में बापूधाम आरपीएफ पोस्ट के कमांडर भरत प्रसाद के निर्देश पर चकिया पोस्ट के के सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार झा के नेतृत्व में चकिया से कांटी स्टेशनों के बीच रेल लाइन के किनारे स्थित विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाया।

    राजकीय मध्य विद्यालय सिरसिया के प्रधानाध्यापक मोहन ठाकुर एवं अन्य शिक्षकों के उपस्थिति में विद्यालय उपस्थित बच्चों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें चलती ट्रेन में पत्थर मारकर शीशा तोड़ने की हो रही घटनाओ के बावत उपस्थित बच्चों को समझाया गया कि चलती गाड़ी पर पत्थर मारने से रेलवे संपत्ति को नुकसान एवं यात्रियों की सुरक्षा प्रभावित होता है।

    साथ ही ऐसा कार्य के दुष्प्रभाव एवं दंडनीय अपराध के बारे मे बच्चों को बताया गया। बताया कि इस प्रकार के विधि विरुद्ध कार्य में शामिल लोगों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। छात्रों से अनुरोध किया गया कि ऐसी गतिविधियों से बचें और दूसरों को भी ऐसा करने से प्रेरित करें।