डांसर के साथ शराब की बोतल लेकर शख्स कर रहा था ये काम, पुलिस ने 24 घंटे में उठा लिया... जेल में डाला
सुगौली पुलिस ने शराब की बोतल लेकर नाचने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है जिसके पास से तीन बोतल शराब भी बरामद हुई। एसपी के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में आरोपी मिठु यादव को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया। एक अन्य मामले में पुलिस ने 5 लीटर देसी शराब के साथ सखेश सहनी को भी गिरफ्तार किया है।

संवाद सहयोगी, सुगौली। स्थानीय पुलिस ने शराब की बोतल लेकर डांस करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक के पास शराब की 3 बोतल भी जब्त की गई है। इसकी जानकारी थानाध्यक्ष अमित सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी को 3 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। सुगौली में मटकोर पूजा के दौरान नर्तकी के साथ शराब के नशे में युवक के ठुमके वाला वीडियो वायरल हो रहा था।
जिसमें युवक शराबबंदी के बाद भी स्टेज पर शराब की बोतल लेकर डांस करता दिख रहा है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर विशेष अभियान चलाकर आरोपी मिठु यादव को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप है। वहीं पुलिस ने 5 लीटर देसी शराब के साथ थाना क्षेत्र के मेहवा निवासी सखेश सहनी को धर दबोचा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।