Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Bhumi: भूमि सर्वे को लेकर विशेष अमीन ने जारी किए दिशा-निर्देश, जमीन मालिकों को करना होगा ये काम

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 10:07 PM (IST)

    मधुबन प्रखंड के कृष्णानगर पंचायत में भूमि सर्वेक्षण को गति देने के लिए कृष्णचंद्र तिवारी के आवास पर एक बैठक हुई। विशेष अमीन गौरव कुमार ने रैयतों से भूमि संबंधी कागजात जमा करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण का उद्देश्य भूमि विवादों को समाप्त करना और स्वामित्व प्रमाण पत्र देना है। रैयतों की समस्याओं पर अधिकारियों ने त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।

    Hero Image
    भूमि सर्वेक्षण को लेकर कागजात शीघ्र जमा करें रैयत

    संवाद सहयोगी, मधुबन। प्रखंड की कृष्णानगर पंचायत में भूमि सर्वेक्षण में गतिशीलता लाने के लिए बुधवार को कृष्णचंद्र तिवारी के दरवाजे पर बैठक हुई। बैठक में विशेष अमीन गौरव कुमार ने रैयतों को अपने भूमि से संबंधित कागजात के साथ प्रपत्र दो व तीन भरकर विशेष कैंप भेलवा पंचायत भवन में जमा करने को कहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेष अमीन ने कहा कि सभी प्रकार की जमीन का खाता व खेसरा के साथ फार्म भरना है। स्वयं के स्तर से वंशावली के साथ जमीन के बंटवारे से संबंधित कागजात के साथ आवेदन करना है। रैयतों से जल्द से जल्द इस प्रक्रिया को पूरा करने का आग्रह किया गया।

    इस दौरान उन्होंने रैयतों के सवालों का भी उत्तर दिया। कहा- भूमि से संबंधित सभी आवश्यक कागजातों के साथ उपस्थित होकर विशेष सर्वेक्षण टीम का सहयोग करें। इससे उनकी भूमि का सही ढंग से मापी हो सकेगी।

    उन्होंने कहा कि भूमि सर्वेक्षण का उद्देश्य भूमि विवादों को समाप्त कर प्रत्येक रैयत को स्वामित्व प्रमाण पत्र देना है। रैयतों को नक्शा, खेसरा, रसीद व दाखिल खारिज से जुड़ी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी।

    रैयतों ने अपने पुराने कागजातों में त्रुटियों और भूमि सीमांकन में आ रही दिक्कतों को लेकर सवाल उठाए। इस पर अधिकारियों ने त्वरित समाधान का भरोसा दिया।

    मौके पर विनोद कुमार यादव, राजेश्वर सिंह, रणविजय सिंह, शशिरंजन कुमार, रामनरेश सिंह, संतोष पटेल, रंजीत पटेल, संतोष कुमार सिंह, लालबाबू प्रसाद यादव, मुकेश पटेल, विकास कुमार राय, शंभूनाथ सिंह आदि उपस्थित थे।