Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    East Champaran News: पीएम आवास के लिए 20 हजार रिश्वत लेने की शिकायत, आवास सहायक पर हुई कार्रवाई

    By Satyendra Kumar Jha Edited By: Ajit kumar
    Updated: Wed, 10 Dec 2025 04:34 PM (IST)

    पूर्वी चंपारण के चकिया प्रखंड में पीएम आवास योजना में रिश्वत लेने की शिकायत पर आवास सहायक पर कार्रवाई हुई। कुंवरपुर पंचायत के रोजगार सेवक सुबोध कुमार ...और पढ़ें

    Hero Image

    रुपये उधार लेकर पीएम आवास योजना के भुगतान के कमीशन में काटने की बात आई सामने। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, मोतिहारी(पूर्वी चंपारण)। East Champaran News: जिले के चकिया प्रखंड के कुंवरपुर पंचायत में पंचायत रोजगार सेवक पर रिश्वतकी शिकायत मामले में दोषी पाए जाने पर डीडीसी ने कार्रवाई की है।

    पंचायत रोजगार सेवक सुबोध कुमार पर कार्रवाई करते हुए तीन वर्षों तक उनके मानदेय में दस प्रतिशत की कटौती का आदेश दिया गया है। बताया गया कि इस संबंध में मुखिया शशिभूषण सिंह ने शिकायत की थी। जिसके आलोक में निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, डीआरडीए द्वारा जांच कर जांच प्रतिवेदन सौंपा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच में बताया गया है कि आवेदन पत्र के साथ संलग्न गुगल पे से भेजे गए पैसा के स्लिप के संदर्भ में पाया गया कि कुणाल कुमार सिंह के खाता से सुबोध कुमार के खाता में बीस हजार रुपये भेजा गया है।

    कुंअरपुर के निवासी कुणाल कुमार सिंह से पूछने पर इनके द्वारा आवेदन दिया गया कि मैं आवास सहायक सुबोध कुमार को बीस हजार रुपये उधार दिया था। कुछ दिन के बाद पैसा मांगने पर कहने लगे कि आपकी चाची को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का भुगतान किया हूं।

    उसमें मेरा कमिशन हो गया, अब पैसा वापस नहीं होगा। फोन करने पर अब फोन भी नहीं उठाते हैं। इस संबंध में अभिकरण कार्यालय द्वारा सुबोध कुमार, ग्रामीण आवास सहायक से स्पष्टीकरण पूछा गया। आवास सहायक द्वारा कोई तथ्यात्मक साक्ष्य समर्पित नही किया गया।

    इससे स्पष्ट हो रहा है कि आवास सहायक द्वारा कुणाल कुमार सिंह से गुगल पे से बीस हजार रुपये उधार लेकर प्रधानमंत्री आवास आवास योजना ग्रामीण के तहत उनकी चाची को भुगतान की गई राशि के एवज में रिश्वत के रूप में रुपये को रख लेना, प्रत्यक्ष रूप से आवास योजना में घुस लेने की तरफ इंगित करता है।इसको लेकर आवास सहायक पर कार्रवाई करते हुए उनके मूल मानदेय से 10 प्रतिशत की राशि तीन वर्ष तक कटौती करने का आदेश दिया गया है।