Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Panchayat Sachiv: पंचायत सचिव बनाएंगे जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, नीतीश सरकार का अहम फैसला

    नीतीश सरकार ने जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रक्रिया को आसान करते हुए अब इसे पंचायत स्तर पर उपलब्ध कराने का फैसला किया है। पंचायत सचिवों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है जो पंचायत सरकार भवन में ही प्रमाण पत्र बनाएंगे और वितरित करेंगे। इससे ग्रामीणों को समय पैसे और मेहनत की बचत होगी क्योंकि पहले उन्हें प्रखंड कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे।

    By Sanjay Kumar Singh Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 02 Jul 2025 04:08 PM (IST)
    Hero Image
    पंचायत सचिव बनाएंगे जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, नीतीश सरकार का अहम फैसला

    संवाद सहयोगी, पताही। जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रक्रिया को और सरल व सुलभ बनाने की दिशा में नीतीश सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब यह प्रमाण पत्र पंचायत स्तर पर ही बनाए जाएंगे। इससे ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी। पंचायत सचिवों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचायत सरकार भवन में ही इन प्रमाण पत्रों का निर्माण एवं वितरण किया जाएगा। पंचायती राज विभाग द्वारा प्रथम चरण में पताही प्रखंड के पांच पंचायतों को चिन्हित किया गया है, जहां पंचायत सचिवों को कंप्यूटर उपलब्ध करवा दिए गए हैं।

    बीडीओ सम्राट जीत ने बताया कि संबंधित पंचायत सचिवों को विभाग की ओर से यूजर आईडी उपलब्ध कराई जा चुकी है। अब उनके माध्यम से जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनना शुरू हो चुका है। इस व्यवस्था के तहत प्रत्येक पंचायत सरकार भवन में एक अलग काउंटर खोला जाएगा, जहां ग्रामीण अपना आवेदन जमा करेंगे।

    पंचायत सचिव स्तर पर आवेदन का सत्यापन किया जाएगा और आवश्यक दस्तावेजों की जांच के बाद वहीं से प्रमाण पत्र जारी कर दिए जाएंगे। यह नई व्यवस्था ग्रामीणों के लिए समय, पैसा और मेहनत तीनों की बचत करेगी।

    अब तक ग्रामीणों को प्रमाण पत्र बनवाने के लिए प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी कार्यालय तक जाना पड़ता था, जहां सीमित स्टाफ और संसाधनों के कारण लंबी कतारें लगती थीं। अब 30 दिनों के भीतर आवेदन किए जाने पर पंचायत सचिव प्रमाण पत्र जारी करेंगे।

    एक माह से एक साल तक पुराने मामलों में प्रमाण पत्र प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी की अनुशंसा से निर्गत होगा। एक साल से अधिक पुराने मामलों में बीडीओ की अनुशंसा के बाद प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे।