East Champaran News: महुआवा के पंचपोखरिया में भीषण डकैती, नकाबपोश बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
मोतिहारी के महुआवा गांव में भारत-नेपाल सीमा के पास नकाबपोश बदमाशों ने शनिवार देर रात डकैती की। हथियारबंद बदमाशों ने दहशत फैलाने की कोशिश की। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। शुरुआती जांच में 50 हजार नकद और कुछ आभूषण लूटने की बात सामने आई है। पुलिस अधीक्षक ने तकनीकी विशेषज्ञों और विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम को भेजा है। डॉग स्क्वॉड भी जांच में जुटी है।

संवाद सहयोगी, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)। East Champaran News: नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने भारत-नेपाल सीमा पर स्थित महुआवा के पंचपोखरिया गांव में शनिवार की देर रात भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने दहशत फैलाने की कोशिश भरपूर की।
पुलिस की टीम घटना की सूचना मिलने के साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची है। प्रारंभिक जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि 50 हजार नकदी व कुछ आभूषण लूटा गया है। पुलिस पीड़ित परिवार के लोगों से जानकारी ले रही है।
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने तत्काल तकनीकी विशेषज्ञ और विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम को मौके पर भेजा है। तकनीकी स्तर पर चल रही जांच के बीच डाग स्क्वार्ड की भी टीम पहुंची है। एसपी ने साफ किया है कि पुलिस की टीम जांच कर रही शीघ्र बदमाशों की पहचान कर आगे की प्रक्रिया की जाएगी।
पीड़ित शिक्षक जयप्रकाश राम व विकास विनोद राम ने पुलिस को बताया है कि शनिवार की रात करीब दर्जन भर से अधिक की संख्या में बदमाश अचानक दरवाजे पर आ धमके।
सभी के हाथों में चाकू और राड था। अपराधियों ने चेहरों पर नकाब लगा रखा था। घर से करीब दो लाख नकदी और चार किलो चांदी व पांच सौ ग्राम सोना का आभूषण बदमाशों ने लूटा है। परिवार के लोगों को बुरी तरह पीटा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।