Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वी चंपारण में युवती की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या, 3 लोग हिरासत में; प्रेम-प्रसंग का हो सकता है केस

    Updated: Thu, 15 Aug 2024 03:07 PM (IST)

    थाना क्षेत्र के जोगौलिया टोला गुरमिया गांव में बुधवार को अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर एक 19 वर्षीय युवती की गला काटकर हत्या कर दी। मृत युवती बीरेंद्र ठाकुर की 19 वर्षीया पुत्री निशा कुमारी उर्फ पूजा है। गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी निर्मम हत्या की गई है। पुलिस ने खून से लथपथ लड़की के शव के साथ कुल्हाड़ी को भी बरामद किया गया है।

    Hero Image
    पूर्वी चंपारण में युवती की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    संवाद सहयोगी, मधुबन (पूर्वी चंपारण)। मधुबन थाना क्षेत्र के जोगौलिया टोला गुरमिया गांव में बुधवार को बदमाशों ने घर में घुसकर एक युवती (19) की गला काटकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार और मधुबन थानाध्यक्ष संजीव मौवार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खून से लथपथ शव के साथ कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया। तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना को प्रेम-प्रसंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

    'एक लड़के से बात करती थी मेरी बेटी'

    मृतका की मां ने बताया कि गांव का ही एक युवक पुत्री से मोबाइल पर बात करता था। उसने कई बार अपनी हरकतों से बदनाम करने की कोशिश की है। बहरहाल, पुलिस जांच कर रही है।

    बताया गया कि युवती बचपन से ही नानी के घर में रहती थी। इसी वर्ष इंटर की परीक्षा पास की थी। उसके मामा परिवार के साथ दूसरे प्रदेश में रहते हैं।

    नानी ने देखी लाश

    नानी ने पुलिस को बताया कि वह सावनी पूजा को लेकर गांव की महिलाओं का नाखून काटने दोपहर दो बजे घर से निकली थी। नतिनी बरामदे में चौकी पर सोई थी। घर के पीछे का दरवाजा खुला था। जब लौटी तो देखा कि नतिनी दूसरे कमरे में गिरी थी। वहां काफी खून फैला था।

    ये भी पढ़ें- Bihar News: पटना में नोएडा के युवक सहित 2 की हत्या से हड़कंप, दीघा थाने से महज 300 मीटर दूर हुई वारदात

    ये भी पढ़ें- कोर्ट के फैसले से बौखलाए अपराधियों का आतंक! घर में घुसकर की अंधाधुंध फायरिंग, अधेड़ को मारी ताबड़तोड़ 5 गोलियां