Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोतिहारी में जमकर गरजा बुलडोजर, घर टूटता देख बेहोश हो गई महिला, गुस्साए लोगों ने आरओ को बनाया बंधक

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 06:10 AM (IST)

    पूर्वी चंपारण के कुंवरपुर गांव में अतिक्रमण हटाने गई प्रशासनिक टीम को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। एक महिला के बेहोश होने और उसकी मौत की अफवाह फैलने पर ग्रामीणों ने टीम को घेर लिया। बाद में अधिकारियों के हस्तक्षेप और महिला के स्वस्थ होने के बाद मामला शांत हुआ। टीम उच्च न्यायालय के आदेश पर सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटा रही थी।

    Hero Image
    अवैध अतिक्रमण हटाने गए आरओ को ग्रामीणों ने बनाया बंधक। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, पीपरा। क्षेत्र के कुंवरपुर गांव में अतिक्रमण हटाने गई प्रशासनिक टीम को शुक्रवार के दिन भारी परेशानी झेलने पड़ी।

    आरओ शशिभूषण पांडेय स्थानीय थाना की टीम के साथ में रास्ता की अतिक्रमित भूमि पर बने घरों को जेसीबी से खाली करा रहे थे कि इसी दौरान एक वृद्धि महिला घर टूटने के सदमे से मूर्छित हो गिर गई।

    इसके बाद उक्त महिला की मौत की भ्रामक सूचना गांव में फैल गई। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों एवं परिजनों ने पहुंच टीम को घेरकर मौके पर वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे।

    स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस एवं आरओ के गाड़ी को घेर लिया। इस दौरान पुलिस पदाधिकारी लौट आए, लेकिन आरओ एसबी पांडेय को लोगों ने बंधक बना लिया। देखते ही देखते यह भ्रामक खबर जंगल के आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर घटना की सूचना पर पहुंचे अंचलाधिकारी गोपाल कुमार, एसडीपीओ संतोष कुमार एवं थानाध्यक्ष अंजन कुमार एवं पुलिस बल की टीम ने गांव में पहुंच कर उक्त पीड़ित महिला बुधिया देवी को तत्काल इलाज के लिए चकिया रेफरल अस्पताल भेजा, जहां उक्त महिला के स्वस्थ होने के बाद मामला शांत हुआ।

    इस संबंध में आरओ शशिभूषण पांडेय ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश पर कुंवरपुर गांव में सरकारी गौरमजरूआ आम रास्ता की भूमि पर हुए अवैध निर्माण को खाली कराने की लिए अंचल प्रशासन गई थी।

    अतिक्रमण खाली कराने के दौरान यह मामला सामने आया। उक्त पीड़ित महिला की पहचान ग्रामीण स्व. देवीलाल मुखिया की पत्नी बुधिया देवी के रूप में की गई है।

    इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे स्वस्थ बताया है। गांव में करीब आठ दस लोगों के द्वारा रास्ता की भूमि पर अवैध रुप से कब्जा कर मकान आदि का निर्माण कर लिया गया है।

    जिसे उच्च न्यायालय के आदेश पर जेसीबी की मदद से खाली कराया जा रहा था। दो लोगों रामदेव राय एवं सोनाक्षी देवी के घरों को खाली कराया गया है। तब तक यह हादसा होने के बाद कार्रवाई को रोक दिया गया है।