बिहार के इस विधायक को तीसरी बार मिली धमकी; 10 लाख दो वरना उठा लेंगे
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के ढ़ाका विधान सभा सीट से राजद विधायक फैसल रहमान को तीसरी बार धमकी मिली है। बदमाशों ने कहा कि 10 लाख रूपये दो वरना परिवार के किसी को उठा लेंगे।
पूर्वी चंपारण [जेएनएन]। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले की ढ़ाका विधान सभा सीट से राजद के विधायक फैसल रहमान को एक बार फिर (तीसरी बार) बदमाशों ने धमकी दी है। विधायक के सेल फोन पर शनिवार की सुबह तीसरी बार रंगदारी के लिए मैसेज आया। मैसेज में बदमाश ने लिखा है- ‘ दो दिनों दस लाख दे दो। वरना परिवार से किसी को उठा लेंगे।’
अपराधियों ने विधायक को उस वक्त रंगदारी वाला मैसेज भेजा जब वे अपने छोटे भाई से मिलने कटिहार मिलने गए थे। विधायक के अनुसार बदमाश ने इस बार रंगदारी मांगने के लिए जिस सेल फोन नंबर का प्रयोग किया है वह 8409432520 है। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस व तकनीकी विभाग को दी है।
पुलिस पर लगाया निष्क्रियता का आरोप
विधायक श्री रहमान ने अपराधियों की ओर से लगातार दी जा रही धमकी को पुलिस निष्क्रियता का नतीजा बताया है। कहा है कि पूर्व में दो बार अपराधियों द्वारा रंगदारी मांगने व जान मारने की धमकी दी गई है। पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन सूचना के आलोक में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई। नतीजन फिर से बदमाशों ने धमकी दी है। विधायक को धमकी मिलने के बाद राजद कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। दल के नेता मिंटू यादव ने समय से कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
पहले से दर्ज हैं दो रंगदारी के मामले
बता दें कि इससे पहले ढाका थाना में 12 सितंबर 2017 को विधायक ने 10 लाख की रंगदारी मांगने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अभी मोतिहारी पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि इसी बीच 26 सितंबर 2017 को पटना में विधायक से फिर रंगदारी मांगी। इस मामले में विधायक पटना हवाई अड्डा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस इन मामलों की जांच कर रही थी कि इसी बीच विधायक को फिर धमकी मिली है। इसके बाद से लोगों में सनसनी है।
विधायक ने फोन पर जानकारी दी है। पहले से ढाका थाना में दर्ज मामले में कार्रवाई चल रही है। नया मामला इस जिले का नहीं है। फिर भी अपराधियों पर नजर रखी जा रही है। विधायक की सुरक्षा को लेकर संबंधित थाने की पुलिस को निर्देश दिए गए हैं।
उपेंद्र कुमार शर्मा
पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी (पूचं.)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।