मोतिहारी में पति-पत्नी के संबंधों में आई खटास, वाइफ पड़ी अकेली तो साइबर बदमाशों ने कर ली 60 लाख की ठगी
पूर्वी चंपारण में एक महिला शिक्षिका से साइबर ठगी का मामला सामने आया है जिसमें उनसे 60 लाख रुपये की ठगी हुई है। अपराधियों ने पति-पत्नी के विवाद का फायदा उठाकर खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर पैसे ऐंठे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और खातों को चिह्नित कर लिया है।

संवाद सहयोगी, मोतिहारी। देशभर में फैले साइबर अपराधियों ने पति-पत्नी के संबंधों में आई खटास का लाभ लेते हुए पूर्वी चंपारण के संग्रामपुर थानाक्षेत्र के बरियरिया गांव की एक महिला शिक्षक से तीन साल में 60 लाख की ठगी कर ली है।
मामले में शिक्षक नीतू कुमारी ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई और पुलिस ने जांच शुरू की तो कई चौंकानेवाले तथ्य सामने आए।
सबसे आश्चर्यजनक यह कि बदमाशों ने महिला से पति-पत्नी के बीच के विवाद का पता बदमाशों को चल गया था। उसी विवाद हवाला देते हुए सीबीआई अधिकारी बनकर ठगी की।
बदमाशों ने बिहार समेत पांच राज्यों के अलग-अलग बैंकों में संचालित खाता में पैसे ट्रांसफर कराए। पैसे बिहार के अररिया व पूर्णिया के अलावा बैंगलुरु, ओसोम, उड़ीसा व कोलकाता के बैंकों में मंगाए गए हैं।
पुलिस ने सभी संबंधित बैंक खातों को चिह्नित कर लिया है। सभी संबंधित स्थानों पर पुलिस टीम भेजने की तैयारी साइबर थाना में चल रही है।
महिला शिक्षक ने कर्ज लेकर दिए पैसे
बताया गया है कि महिला शिक्षक के केस में पैरवी करने के नाम पर तीन साल तक ठगी की गई। उन्हें डराकर अलग-अलग खातों में पैसा मंगाया गया। जब ठगी का एहसास हुआ तब साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई।
शिक्षिका ने पुलिस को बताया है कि 27 जनवरी 2022 को उनके सेलफोन पर अंजान व्यक्ति का वॉट्सऐप कॉल आया।
फोन करने वाले ने कहा कि सीबीआई का पदाधिकारी बोल रहा हूं। आपके केस की जांच कर रहा हूं। आपको अपना बचाव करना है तो पैसा खर्च करना होगा। उसने अपने तीन चार बैक अकाउंट नंबर दिए।
उसने कहा कि बचना है तो अकाउंट में पैसा भेजते जाना। किसी को बताया तो तुम्हारा केस निरस्त कर दिया जाएगा। इस तरह बारी-बारी से 60 लाख की ठगी बदमाशों ने कर ली। साइबर बदमाशों के चंगुल में फंसने के बाद बहुत लोगों से कर्ज लेकर पैसा दिया।
शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि पैसा बिहार सहित पांच राज्याें के विभिन्न बैंक खातों में भेजा गया है। सभी खातों की पहचान के बाद बदमाशों की पहचान की गई है। पुलिस की टीम संबंधित राज्यों में भेजी जाएगी। - अभिनव परासर, पुलिस उपाधीक्षक, साइबर थाना, मोतिहारी।
मधुबनी के युवक से भी 43 हजार की ठगी
वहीं, दूसरी ओर संग्रामपुर थाना के मधुबनी गांव निवासी एक युवक से भी 43 हजार की ठगी किए जाने की घटना सामने आई है। घटना की बाबत हिमांशु कुमार ने साइबर थाना में आवेदन दिया है।
पुलिस को बताया है कि टेलीग्राम पर मैसेज के माध्यम से जोड़े गए पोर्टल पर पैसा देकर टास्क पूरा करने को कहा गया। उसके बाद सेलफोन पर काल कर पहले तीन हजार, फिर 30 हजार उसके बाद दस हजार मांगा गया।
इसके बाद जब 50 हजार की मांग की गई तो शंका हुआ। इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि जिस खाता में हिमांशु से पैसा मंगाया गया है वह असम का है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।