Motihari News: मोतिहारी में आधा दर्जन साइबर फ्रॉड गिरफ्तार, असम-दिल्ली, पंजाब से होता था गिरोह का संचालन
मोतिहारी साइबर थाना की पुलिस ने चकिया थाना क्षेत्र में छापेमारी कर असम से संचालित साइबर फ्रॉड गिरोह के छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से सेलफोन बैंक पासबुक चेक बुक बायोमेट्रिक मशीन क्यूआर स्कैनर डेबिट कार्ड और डिजिटल डिटेल्स जब्त किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने कई अहम जानकारी दी है।
संवाद सहयोगी,मोतिहारी। पूर्वी चंपारण के चकिया थाना क्षेत्र में बैठे असम से संचालित होने वाले साइबर फ्रॉड गिरोह के आधा दर्जन शातिर बदमाशों को मोतिहारी साइबर थाना की पुलिस ने सोमवार की रात जिले के चकिया थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है।
उनके पास से नौ सेलफोन, दो बैंक पासबुक, तीन चेक बुक, बायोमेट्रिक मशीन, एक क्यूआर स्कैनर, दो डेबिट कार्ड के अलावा विभिन्न बैंकों के डिजिटल डिटेल्स की कॉपी भी जब्त की गई है।
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गिरफ्तार किए जाने वालों में चकिया थाना के शेखी चकिया वार्ड संख्या 24 निवासी दिलशान अहमद, इरशाद, रामकरण पकड़ी वार्ड संख्या- 11 निवासी आशिक जमाल, चकिया शहर के वार्ड संख्या-सात निवासी शिभु तिवारी, दया छपरा वार्ड संख्या-चार के निवासी संदीप कुमार, शीतलपुर वार्ड संख्या-सात के निवासी रवि रंजन कुमार शामिल हैं।
गिरफ्तार सभी बदमाशों ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी जिसके आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है।
दूसरे राज्यों में बैठकर फ्रॉड गिरोह चला रहे चकिया के मास्टर माइंड
गिरोह के मास्टरमाइंड भले ही चकिया थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के निवासी हैं, लेकिन ये सभी राज्य बाहर असम , दिल्ली, पंजाब, हरियाणा व तेलंगाना के अलग-अलग स्थानों पर बनाए गए ठिकानों से फ्रॉड गिरोह का संचालन करते हैं।
पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड के तौर राशिद, विवेक कुमार श्रीवास्तव, अखलाख, पंकज श्रीवास्तव, अमरजीत व वाजिद को चिह्नित किया है। कुल बारह लोगों के खिलाफ पुलिस ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
इस गिरोह के खिलाफ बिहार के भागलपुर के अलावा उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा व तेलंगाना में भी प्राथमिकी दर्ज है।
दस दिन पहले यूपी के जमाल ने दर्ज कराई थी शिकायत
बता दें कि इस गिरोह का पर्दाफाश अब से दस दिन पहले उत्तर प्रदेश के हरदोई निवासी जमाल खान ने साइबर अपराध के लिए बने सरकार की ओर से निर्धारित पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।
जब मामले में की जांच मोतिहारी साइबर थाना की पुलिस ने शुरू की तो पता चला कि चकिया के आशिक जमाल के खाते में एक करोड़ से ज्यादा का लेनदेन हुआ है।
चकिया स्थित शीतलपुर भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में संचालित आशिक के खाते को बैंक ने तत्काल फ्रिज कर दिया है। खाते में 99 लाख 99 हजार नौ सौ रुपये हैं।
इसी के साथ साइबर फ्रॉड गिरोह की कहानी परत दर परत खुलती चली गई। छह बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए। गिरफ्तार बदमाशों ने पूरे गिरोह की जानकारी दी।
इसके बाद सभी प्रदेशों को सूचना भेजी गई है। मोतिहारी पुलिस की टीम भी उन प्रदेशों में जांच के लिए जाने की तैयारी कर रही है।
छापेमारी टीम में साइबर थाना के पुलिस उपाधीक्षक अभिनव परासर , पुलिस निरीक्षक मनीष कुमार, मुमताज आलम, राजीव कुमार सिन्हा, नवीन कुमार शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।