मोतिहारी में ठेकेदार को 21 गोलियां दागीं: प्रेस रिलीज जारी कर ली जिम्मेदारी, कहा- संतोष झा मर्डर का बदला है
बिजली विभाग के ठेकेदार ओमप्रकाश हत्या मामले में बदमाशों ने प्रेस रिलीज जारी करके हत्या की जिम्मेदारी ली है। हत्या की जिम्मेदारी संतोष झा गैंग के गुर्गे राज झा ने ली है। पत्र में कहा कि यह हत्या संतोष झा के मर्डर का बदला है। \
संवाद सहयोगी, मोतिहारी: फेनहारा थाना क्षेत्र के इजोरबारा गांव में शनिवार की सुबह हुई स्कॉर्पियो सवार बिजली विभाग के ठेकेदार ओमप्रकाश सिंह उर्फ बाबू साहेब की नृशंस हत्या कर दी गई। इस मामले में प्रेस रिलीज जारी करके हत्या की जिम्मेदारी ली है।
हत्या की जिम्मेदारी संतोष झा गैंग के गुर्गे राज झा ने ली है। पत्र में कहा कि यह हत्या संतोष झा के मर्डर का बदला है। ठेकेदार ओमप्रकाश सिंह उर्फ बाबू साहब कोई ठेकेदार नहीं, बल्कि मुकेश पाठक का राइट हैंड था।
संतोष झा गैंग के गुर्गे ने शिवहर जिले के नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया निवासी बिजली विभाग के ठेकेदार ओमप्रकाश सिंह उर्फ बाबू साहब की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि 28 अगस्त 2018 को सीतामढ़ी कोर्ट में हुई संतोष झा की हत्या में भी ओमप्रकाश शामिल था। उस घटना में शामिल सभी शूटर ओमप्रकाश सिंह के घर पर रुके थे। उसी ने सभी को हथियार उपलब्ध कराए थे। इसलिए ओमप्रकाश की हत्या संतोष झा की हत्या का बदला है।
आगे लिखा कि ओमप्रकाश कोई ठेकेदार नहीं, बल्कि अपराधी मुकेश पाठक का राइट हैंड था। उसके हर जुर्म में शामिल था। अंत में शातिर ने यह भी धमकी दी है कि यहीं अंजाम मुकेश पाठक का भी होगा। बता दें कि यह पत्र एक नेपाली नंबर से व्हाट्सएप पर जारी किया गया है। इसके बाद से यह लगातार वायरल हो रहा है।
पत्र की बाबत पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है। शीघ्र ही घटना में शामिल बदमाश गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। गिरोह को चिह्नित किया जा चुका है। पत्र की सत्यता देखी जा रही है।
गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर कर दी हत्या
बता दें कि शनिवार की सुबह फेनहारा के इजोरबारा गांव के बीचो बीच चार पहिया वाहन पर सवार बदमाशों ने ओमप्रकाश पर ताबड़तोड़ गोलियां दागीं। वे तब तक गोलियां चलाते रहे, जब तक कि मौत की पूरी तरह पुष्टि नहीं हो गई। अंत में गेट खोलकर बाएं पांजर में दर्जन भर गोलियां दागने के बाद बदमाश निकले। हत्या ठेकेदार के गांव से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर हुई। ओमप्रकाश के शरीर में 21 गोलियां धंसने की बात सामने आई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।