Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सत्तरघाट पुल का संपर्क पथ काटा, मोतिहारी-छपरा सड़क संपर्क भंग

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 18 Jun 2021 12:01 AM (IST)

    केसरिया में गंडक नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सत्तरघाट पुल से होकर आवागमन को अवरुद्ध कर दिया गया है। पानी के बढ़ते दबाव के कारण सत्तरघाट पुल से करीब 500 मीटर आगे गोपालगंज जिले की तरफ सड़क को काट कर पानी के दबाव को कम करने का प्रयास किया जा रहा है।

    Hero Image
    सत्तरघाट पुल का संपर्क पथ काटा, मोतिहारी-छपरा सड़क संपर्क भंग

    मोतिहारी । केसरिया में गंडक नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सत्तरघाट पुल से होकर आवागमन को अवरुद्ध कर दिया गया है। पानी के बढ़ते दबाव के कारण सत्तरघाट पुल से करीब 500 मीटर आगे गोपालगंज जिले की तरफ सड़क को काट कर पानी के दबाव को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत दो जगहों पर भी विभाग के आदेश के आलोक में संपर्क पथ को काट पानी के दबाव को कम करने तथा तटबंध को सुरक्षित रखने का यत्न किया जा रहा है। इस सड़क से होकर आवागमन अवरुद्ध होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वैसे लोग जिन्हें इस स्थिति की जानकारी नहीं है और छपरा की ओर जाने के लिए पुल तक पहुंच जा रहे हैं, उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है। वहीं, तटबंध के निरीक्षण के क्रम में पहुंचे बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा समझ में नहीं आ रही है। जहां बड़ा पुल होना चाहिए वहां छोटा पुलिया बनाया गया है। इसके कारण सड़क को काटना पड़ रहा है। सरकार के पदाधिकारी इस कार्य के लिए दोषी हैं। तटबंध की मजबूती पर भी सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार सही समय पर बांधों की मरम्मत कार्य नहीं करा सकी है। इसके कारण सड़क को काट पानी के दबाव को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। यहां बता दें कि पिछले वर्ष भी सत्तरघाट पुल से आगे गोपालगंज जिले की ओर संपर्क पथ टूट गया था। इसके कारण लंबे समय तक इस पुल से होकर आवागमन ठप हो गया था। यह भी माना जा रहा है कि नदी के दबाव के कारण मुख्य पुल को भी नुकसान पहुंच सकता है। इसके दोनों किनारों पर भी सड़क संपर्क भंग हो सकता है। खासकर दक्षिणी किनारे पर पानी का दबाव ज्यादा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें