पूर्वी चंपारण के मधुबन में बस की ठोकर से बालक की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम
जख्मी बच्चे ने पटना ले जाते समय रास्ते में ही तोड़ दिया दम। इस घटना से गुस्साए लोगों ने 12 किलोमीटर पीछाकर बस को बंजरिया गांव में पकड़ा। हरदिया चौक पर ...और पढ़ें

मोतिहारी, जासं। पूर्वी चंपारण के एनएच 104 पर मधुबन थाना क्षेत्र के भेलवा चौक के पास रविवार की सुबह बस की ठोकर से घायल चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया और गुस्साए लोगों ने करीब 12 किलोमीटर पीछाकर बस को बंजरिया गांव के पास पकड़ लिया। लोग उसे मधुबन की ओर ला रहे थे। इसी दौरान बस कंपनी से जुड़े लोगों ने हरदिया चौक पर ग्रामीणों के साथ मारपीट की। इसके बाद ग्रामीण भेलवा पहुंच कर सड़क जाम कर आवागमन को ठप कर दिया। वहीं पुलिस ने बस जब्त करने के बाद जामस्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने में जुटी है।

गांव के लोगों से मारपीट
बताया जाता है कि गांव के ही बिजुक भगत का पुत्र ऋषभ सड़़क पार कर रहा था। इसी दौरान मोतिहारी से शिवहर जाने वाली बाबा बर्फानी कंपनी की बस ने बालक को ठोकर मार दी। आनन-फानन में स्वजन उसे इलाज के लिए मोतिहारी ले गए। जहां से रेफर होने के बाद पटना जाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इधर, स्थानीय लोगों ने पीछा कर बंजरिया के पास बस पकड़ लिया। वहां से जब बस को लेकर लोग आ रहे थे कि उक्त बस कंपनी से जुड़े लोगों ने हरदिया के पास ग्रामीणों से मारपीट की। पुलिस बस को जब्त कर थाना ले आई है। घटना से नाराज ग्रामीणों ने उक्त पथ को जाम कर दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।