Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठगी की शिकार जीविका दीदियों ने एनएच जाम कर जताया विरोध

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 15 Jul 2021 11:20 PM (IST)

    मोतिहारी। मदर टेरेसा चैरिटेबल ट्रस्ट से ठगी की शिकार महिलाओं ने चकिया बाइपास के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग को छह घंटे से ज्यादा समय तक राष्ट्रीय राजमार्ग ...और पढ़ें

    Hero Image
    ठगी की शिकार जीविका दीदियों ने एनएच जाम कर जताया विरोध

    मोतिहारी। मदर टेरेसा चैरिटेबल ट्रस्ट से ठगी की शिकार महिलाओं ने चकिया बाइपास के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग को छह घंटे से ज्यादा समय तक राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। जाम के कारण सड़क के दोनों लेन में कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गईं। बता दें कि ट्रस्ट के नाम पर बिहार के कई जिलों से अरबों रुपये का घोटाला हुआ है, जिसमें चकिया की महिलाओं से भी ठगी की गई है। शहर के वार्ड नम्बर 7 के रानीगंज मोहल्ले में बजाप्ता कार्यालय खोल कर ठगी का काम मदर टेरेसा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा था। कार्यालय में कार्यरत कर्मी जैसे ही चैरिटेबल ट्रस्ट के डायरेक्टर मधुबन निवासी निर्भय यादव के घर को घेरे जाने की जानकारी मिली तो कमियों ने आवश्यक कागजात समेत लैपटॉप एवं पंजी लेकर चम्पत हो गए। समाचार प्रेषण तक महिलाएं जामस्थल पर वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रही है। सूचना पर पहुंची चकिया पुलिस ने जाम कर रही महिलाओं को समझाने बुझाने का प्रयास किया, परंतु ठगी की शिकार महिलाओं ने एक न सुनी और अपने मांग पर अड़ी रही। सड़क जाम कर रही ठगी की शिकार सुनीला देवी, प्रमिला देवी, सीता देवी, आस्था देवी, सुनैना देवी, बबिता देवी, संगीता देवी, शिमलावती कुमारी, कौशल्या देवी, ललित देवी, सुमेरिया देवी,रंगीला देवी, कुशुमती देवी, रीता देवी, सुधा देवी, पिकी कुमारी, सुनीता महतो, रबीना खातून का कहना था कि प्रधानमंत्री का योजना बताकर जीविका दीदियों को सब्ज बाग दिखाया कि 22500 से खाता खोल कर सदस्य बनने पर 2500 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से 24 माह तक दिया जाएगा। अगर वही लाभुक 20 सदस्यों से प्रति सदस्य 22500 लेकर कम्पनी को जमा कराती है तो 12000 रुपया मानदेय के रूप में प्रतिमाह मिलेगा। अबतक कई जिलों से नई शाखा खोलने का बहाना कर लाभुकों को पैसा देने में देरी कर रहा था । वही इन लाभुकों ने बताया कि कई माह से कार्यालय का गतिविधि बंद था। राशि की मांग करने पर लाभुकों को दौड़ाया जाने लगा। मामले को लेकर सेंटर लीडर द्वारा जब कल मधुबन के डायरेक्टर के आवास को घेरा तो ठगी का पर्दाफाश हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें