बिहार में चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
आनंद बिहार से आ रही चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रैक पर रखे पोल टकरा गई। मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के पूर्वी चंपारण के चैलाहा हॉल्ट के 169 किलोमीटर के पास असामाजिक तत्वों ने डाउन रेलवे ट्रैक पर सीमेंट का पोल रख ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने की कोशिश की। इस कारण से आनंद बिहार से आ रही चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रैक पर रखे पोल टकरा गई।

जागरण संवाददाता, जागरण, मोतिहारी। मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के पूर्वी चंपारण के चैलाहा हॉल्ट के 169 किलोमीटर के समीप मंगलवार की रात असामाजिक तत्वों ने डाउन रेलवे ट्रैक पर सीमेंट का पोल रख ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने की कोशिश की। इस कारण से आनंद बिहार से आ रही चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रैक पर रखे पोल टकरा गई।
सीमेंटेड पोल से टकराने के बाद ट्रेन में थोड़ी देर के लिए स्थिति गंभीर बनी, लेकिन चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया और ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बच गई। घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर रेलवे सुरक्षा बल, रेल पुलिस और रेलवे प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रहे हैं।
दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
बताया गया है कि चैलाहां हॉल्ट पर यात्रियों के बैठने के लिए सीमेंटेड बेंच रखा गया है। अचानक से असामाजिक तत्वों ने उस बेंच को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया और उससे निकले पोल व उसके मलवा को रेल ट्रैक पर लाकर रख दिया। इधर रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट कमांडर चंदन पासवान ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है। घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। सभी संबंधितों की पहचान कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।