चंपारण क्रिकेट क्लब ने किग्स एलेवन को 17 रनों से हराया
गांधी मैदान के ग्राउंड-1 पर शनिवार को खेले गए बी-डिवीजन के मैच में चंपारण क्रिकेट क्लब ने किग्स एलेवन क्रिकेट क्लब को 17 रनों से हरा दिया।

मोतिहारी । गांधी मैदान के ग्राउंड-1 पर शनिवार को खेले गए बी-डिवीजन के मैच में चंपारण क्रिकेट क्लब ने किग्स एलेवन क्रिकेट क्लब को 17 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चंपारण क्रिकेट क्लब ने 21.2 ओवर में सिर्फ 105 रन बना कर सभी खिलाड़ी आउट हो गए। टीम की ओर से बल्लेबाजी में ऋषभ ने 37,आकाश ने 15 और आदित्य ने 14 रन का योगदान दिया। किग्स एलेवन के गेंदबाज मणिकांत व आयुष ने 3-3 विकेट लिए। जबकि यश को 2 और सुजीत को 1 विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी किग्स एलेवन क्रिकेट क्लब अपने बल्लेबाजों के विफलता के कारण निर्धारित 25 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 88 रन ही बना सकी। चम्पारण क्रिकेट क्लब के गेंदबाज अरमान व आकाश ने 4-4 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार चम्पारण क्रिकेट क्लब के ऑलराउंडर आकाश को दिया गया।
---------------- ब्रावो क्रिकेट क्लब ने फेनहारा क्रिकेट क्लब को 79 रन से हराया मोतिहारी, संस : गांधी के ग्राउंड-2 पर ए-डिवीजन के मैच में ब्रावो क्रिकेट क्लब ने फेनहारा क्रिकेट क्लब को 79 रन से हरा दिया। ब्रावो क्रिकेट एकेडमी ब्लू ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए निर्धारित 30 ओवर में 6 विकेट पर 173 बनाया। टीम के बल्लेबाज अनमोल ने शानदार 82 और आदित्य ने नाबाद 50 रन की पारी खेली। फेनहारा क्रिकेट बक्लब् के गेंदबाज सरवन और इमरान ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फेनहारा क्रिकेट क्लब 30 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 94 रन ही बना सकी। ब्रावो क्रिकेट क्लब के गेंदबाज चेतन ने 4 विकेट चटकाए। मैन ऑफ द मैच ब्रावो क्रिकेट क्लब के अनमोल को दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।