Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चकिया थाना का चौकीदार मिला कोरोना पॉजिटिव

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 30 Jun 2020 11:25 PM (IST)

    मोतिहारी । थाना में कार्यरत एक चौकीदार की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। सोमवार

    चकिया थाना का चौकीदार मिला कोरोना पॉजिटिव

    मोतिहारी । थाना में कार्यरत एक चौकीदार की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। सोमवार को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद थाना स्टाफ के साथ ही ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है। इस संबंध में सीओ राजकिशोर साह ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव चौकीदार को होम क्वारंटाइन में रहते हुए एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। वही, थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि दस दिन पूर्व उक्त चौकीदार का सैंपल जांच में गया था। इस बीच चौकीदार का अपनी ड्यूटी के लिए थाना पर आना-जाना लगा रहता था। इस संबंध में रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉ चंदन कुमार ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आया चौकीदार कोरोना के रिस्क जोन से बाहर आ गया है। कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति का सैंपल लेने के एक सप्ताह तक विशेष ध्यान दिया जाता है। जिला मुख्यालय से निर्देश मिलने पर थाना के अन्य पुलिस कर्मियों की भी जांच कराई जाएगी। चौकीदार के पॉजिटिव आने की सूचना पर ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है, क्योकि इस दौरान वह अपने गांव के साथ ही आसपास के कई गांव के ग्रामीणों में संपर्क में आया था। चूंकि उसे पता नहीं था कि वह पॉजिटिव है, ऐसे में संक्रमण की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें